केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन आज

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन आज

प्रेषित समय :08:12:27 AM / Mon, Oct 18th, 2021

नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की है कि वह सोमवार 18 अक्टूबर को लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग पर रेल रोकेंगे. केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में कहा, जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता, प्रदर्शन और तेज होगा.

संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जायेगा. बयान में कहा गया है, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने कल राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है, ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके.

किसान संयुक्त मोर्चा ने कहा, एसकेएम अपने सभी घटकों को 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक छह घंटे तक रेल रोकने का आह्वान करता है. एसकेएम अपील करता है कि यह शांतिपूर्ण और रेलवे की संपत्ति को बिना नुकसान पहुंचाए किया जाये. गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी थी.

आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा टेनी ने अपनी कार से लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को रौंद दिया था. इसमें 4 किसानों की मौत हो गयी थी. किसानों को रौंदे जाने के बाद वहां मौजूद किसानों ने पीट-पीटकर चार लोगों को मार डाला था. अजय मिश्रा टेनी ने इन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कार्यकर्ता बताया था.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने घटना के बाद अपने बेटे को निर्दोष बताया था. आशीष मिश्रा ने भी दावा किया था कि घटना के वक्त वह अपने गांव में दंगल में मौजूद थे. लेकिन, पुलिस की पूछताछ में इसे साबित नहीं कर पाये. लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा टेनी को गिरफ्तार कर लिया. आशीष मिश्रा इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान मुद्दे पर अगले महीने दिल्ली में बैठक, पाकिस्तान को भी भेजा गया न्योता

कानपुर: मालगाड़ी दुर्घटना के 28 घंटे बाद भी दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित, 12 से ज्यादा ट्रेनें लेट, कई निरस्त

मौसम फिर लेगा करवट: दिल्ली सहित कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भाऊपुर व अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के आधा दर्ज़न डिब्बे पलटे, यातायात बाधित

नवजोत सिद्धू दिल्ली तलब- हरीश रावत बोले- संगठन विस्तार को लेकर होगी चर्चा, वेणुगोपाल भी रहेंगे मौजूद

Leave a Reply