गिरिराज अग्रवालः छात्राओं एवं अग्रिम संगठनों की सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिले!

गिरिराज अग्रवालः छात्राओं एवं अग्रिम संगठनों की सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिले!

प्रेषित समय :20:37:55 PM / Tue, Oct 19th, 2021

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप-7597335007). कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी @priyankagandhi का कहना है कि आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावों में हम 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देंगे. यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है, जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े!

इस पर राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार गिरिराज अग्रवाल @girirajagl ने अपना नजरिया पेश किया- प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान; 403 सीटों में 161 पर महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस...अच्छा फैसला है, लेकिन घूंघट वाली और परिवार पर डिपेंडेंट महिलाओं की अपेक्षा छात्राओं एवं अग्रिम संगठनों की सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिले!

यकीनन, यह अच्छा फैसला है और यह सुझाव भी अच्छा है कि योग्य महिलाओं को टिकट मिले?

अलबत्ता, यह बात प्रियंका गांधी ने भी कही है कि- महिलाओं को मेरिट के आधार पर मिलेगा टिकट!

प्रियंका गांधी का कहना है कि आज प्रदेश में नफरत का बोलबाला है, उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया और कहा कि राजनीति में आइए, आगे आइए, कांग्रेस का आवेदन खुला रहेगा, आप आगे आइए, मेरे कंधे से कंधा मिलाकर चलिए, यह एक शुरूआत है आने वाले समय में यह प्रतिशत बढ़ सकता है.

इस प्रेस-प्रश्न पर कि क्या कांग्रेस को इतनी सशक्त उम्मीदवार मिल पाएंगी? प्रियंका गांधी का कहना था कि हम अपने प्रत्याशियों की पूरी मदद करेंगे, वो जरूर जीतेंगी!

प्रियंका गांधी ने कहा....

* इस निर्णय से उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी.

* ये निर्णय उत्तर प्रदेश की हर एक महिला के लिए है, जो बदलाव चाहती है.

* हम उत्तर प्रदेश में हम बदलाव की राजनीति करने आए हैं.

* यह सोच समझकर लिया गया निर्णय है, ऐतिहासिक फैसला है.

* यूपी में हक मिलेगा तो केंद्र में भी मिलेगा.

प्रेस कांफ्रेंस में मंच पर प्रियंका गांधी @priyankagandhi के अलावा पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत @SupriyaShrinate , प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा मोना, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू @AjayLalluINC , आचार्य प्रमोद कृष्णन @AcharyaPramodk और नसीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद थे!

Priyanka Gandhi Vadra @priyankagandhi देश एवं उत्तर प्रदेश की महिलाओं को समर्पित मेरी प्रेस वार्ता, एक नई शुरुआत....

#लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ

https://twitter.com/i/broadcasts/1nAJEYmgnaZJL

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में नजदीक आ रहे चुनाव के बीच कांग्रेस की सिरदर्दी बढ़ा रहे सिद्धू

अभिमनोजः पंजाब में क्या होगा? अभी तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में टक्कर है, लेकिन....

2023 के चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो करेंगे किसानों का कर्ज माफ: कमलनाथ

Leave a Reply