गुरुवार 27 मार्च , 2025

2023 के चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो करेंगे किसानों का कर्ज माफ: कमलनाथ

2023 के चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो करेंगे किसानों का कर्ज माफ: कमलनाथ

प्रेषित समय :11:40:29 AM / Mon, Oct 18th, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने रविवार को पृथ्वीपुर विधानसभा के जेरोन क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र राठौर के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. कमलनाथ ने कहा कि पृथ्वीपुर की जनता पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के साथ है. स्वर्गीय बृजेंद्र राठौर ने लंबे समय तक इस क्षेत्र का नेतृत्व किया. बृजेंद्र राठौर मेरे सबसे विश्वासपात्र मंत्री थे. उनके निधन के बाद उनके बेटे नितेंद्र राठौर पृथ्वीपुर की जनता की सेवा करेंगे.

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने पहले बृजेंद्र राठौर को और बाद में नितेंद्र राठौर को पार्टी में ले जाने की बहुत कोशिश की लेकिन नितेंद्र स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद अमर सिंह राठौर के पौत्र हैं. उनकी रगों में स्वतंत्रता सेनानियों का खून है और कांग्रेस का जीन है. यह बिकने वाले नहीं हैं. इस चुनाव में पृथ्वीपुर की जनता बीजेपी को इस धोखाधड़ी का पूरा बदला देगी. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान यहीं पास में सभा कर रहे हैं. मैं उनसे पूछता हूं कि बुंदेलखंड की जनता उनकी एक्टिंग और झूठे वादों के जाल में फंसने वाली नहीं है. यहां के लोग गरीब हैं, भोले हैं, लेकिन बुद्धिमान हैं और स्वाभिमानी हैं. वह उनके छल में नहीं फंसने वाले.

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, मैं शिवराज सिंह चौहान से पूछता हूं कि वह अपने 16 साल के कार्यकाल का हिसाब यहां के नौजवानों को दें. यहां के किसानों को दें. शिवराज जी मुझसे 15 महीने के शासनकाल का हिसाब मांगते हैं. आचार संहिता का समय हटा दें तो मुझे कुल साढ़े 11 महीने सरकार चलाने को मिले. इस दौरान का हिसाब मैं देता हूं. मैंने प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. मैंने 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी. मैंने माफिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाया. मैंने शुद्ध के लिए युद्ध किया. मैंने 1000 गौशाला खुलवाईं. अब शिवराज जी बताएं कि उन्होंने 16 साल में क्या किया? मुझे अच्छी तरह पता है कि पिछले 16 साल में उन्होंने 22000 घोषणाएं और आश्वासन दिए हैं. वे अपनी जेब में नारियल लेकर चलते हैं और हर इलाके के लिए झूठी घोषणा का नारियल फोड़ देते हैं. लेकिन अदाकारी और झूठ की राजनीति का समय बीत गया है.

उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने सरकार की बागडोर संभाली, तब मध्यप्रदेश की पहचान माफिया से हो गई थी. मैंने माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान चलाया. वे जानते थे कि ना तो कमलनाथ को पटा सकते हैं और ना दबा सकते हैं, इसलिए माफिया को बचाने के लिए कमलनाथ को षडयंत्र पूर्वक हटाने का काम किया गया. पूरे प्रदेश में हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. यह आंकड़े खुद शिवराज सरकार ने विधानसभा में पेश किए. 2023 में कांग्रेस की सरकार आएगी तो हर किसान का कर्जा माफ होगा.”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में आपसी रंजिश में चली गोलियां, तीन युवक हुये घायल

एमपी के जबलपुर में आपसी रंजिश में चली गोलियां, तीन युवक हुये घायल (जबलपुर

एमपी के पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत का पीए बनकर दुकानदार से ठग लिये 25 हजार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

एमपी के उमरिया से बाईक चोरी जबलपुर के कबाड़ बाजार बेचने आया बदमाश गिरफ्तार

एमपी: परिवार में पुत्री आने की खुशी में पंप के मालिक ने बांटा मुफ्त पेट्रोल, तीन दिन तक चलाई स्कीम

एमपी के सिवनी में ज्वेलर्स के यहां हुई लाखों की चोरी में बड़ा खुलासा, जबलपुर का आबकारी अधिकारी निकला मास्टरमाइंड

Leave a Reply