यूपी के भदोही में बारिश के साथ बरसी मछलियां, हैरान हुए लोग

यूपी के भदोही में बारिश के साथ बरसी मछलियां, हैरान हुए लोग

प्रेषित समय :11:18:24 AM / Tue, Oct 19th, 2021

भदोही. यूपी के भदोही में जनपद में बारिश के साथ मछली आसमान से गिरी है, जिसे देख लोग हैरान रह गए. भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगीं. चौरी इलाके के कंधिया फाटक के पास का यह पूरा मामला है.

बारिश के दौरान पानी के साथ जैसे ही मछलियां गिरने लगी इसे देखकर लोग हैरान रह गए. इस दौरान एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों छोटी-छोटी मछलियां बारिश के दौरान गिरी. जिनको कई ग्रामीणों ने एकत्रित भी किया. हालांकि इन मछलियों को ग्रामीणों ने तालाब और आसपास के गड्ढों में फेंक दिया.

गांव के रहने वाले सुखलाल ने बताया कि मछलियों को गिरता देख सभी लोग अचंभित रह गए. हालांकि मछलियों को खाया नहीं गया. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने 50 किलो से ज्यादा मछलियों को इकट्ठा कर गड्ढों और तालाब में छोड़ दिया. वहीं मौसम विशेषज्ञों की अगर माने तो उनका कहना है कि कभी-कभी निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण ऐसा होता है. नदिया ,तालाब के पास बनी चक्रवाती हवा मछलियों को भी उड़ा ले जाती है और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के दौरान ऐसा देखने को मिलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के शाहजहांपुर में कोर्ट के अंदर वकील की हत्या, पिस्टल छोड़कर भागा बदमाश

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का बड़ा बयान: कहा- यूपी में प्रियंका गांधी होंगी चुनावी चेहरा

यूपी: दुकान से खरीदकर नमकीन खाते ही तीन नाबालिग सगी बहनों की मौत, मचा हड़कम्प

यूपी में खत्म हो गई अराजकता, साढ़े चार साल में नहीं हुआ एक भी दंगा: सीएम योगी

यूपी में हासिए पर खिसकती नजर आ रही है मुस्लिम सियासत

Leave a Reply