यूपी के शाहजहांपुर में कोर्ट के अंदर वकील की हत्या, पिस्टल छोड़कर भागा बदमाश

यूपी के शाहजहांपुर में कोर्ट के अंदर वकील की हत्या, पिस्टल छोड़कर भागा बदमाश

प्रेषित समय :15:26:41 PM / Mon, Oct 18th, 2021

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिनदहाड़े कोर्ट के अंदर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह थाना सदर बाजार स्थित तीसरी मंजिल में बने एसीजेएम ऑफिस गए थे. आरोपी ने वकील को पीछे से सिर में गोली मारी. इसके बाद वह तमंचा मौके पर छोड़कर भाग निकला.

सोमवार को यह वारदात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई. वकील भूपेंद्र सिंह (60) कोर्ट की तीसरी मंजिल में एसीजेएम ऑफिस की ओर जा रहे थे, तभी किसी ने तमंचे से उन पर फायर कर दिया. गोली सिर के पीछे के हिस्से में लगी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

वारदात के समय कोई मौजूद नहीं था

जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए काफी देर तक किसी को पता नहीं चल सका. बाद में एक क्लर्क वहां पहुंचा, तो भूपेंद्र सिंह को जमीन पर पड़े हुए थे और उनके सिर से खून निकल रहा था. सूचना मिलते ही एसपी एस आनंद, डीएम इंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस अब कोर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

तमंचे के साथ कोर्ट में कैसे घुसा आरोपी

कोर्ट परिसर में तमंचे के साथ दाखिल होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो सकेगा कि चूक कहां हुई. इससे यह भी पता चल सकेगा कि आरोपी बाहर का है या कोर्ट परिसर का ही है. उसका कितने दिनों से यहां आना जाना था, इसकी भी जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया 20 हजार रुपये का जुर्माना

छत्तीसगढ़: तीन तलाक के मामले में वकील रियाज अली के रूप में हुई पहली गिरफ्तारी

जेल में आनंद गिरि की हत्या की आशंका, वकील ने की सुरक्षा की मांग

खुद को मारने के लिए इस वकील ने दी सुपारी, कारण सामने आते ही गिरफ्तार

शासकीय अधिवक्ता पर हमले से भड़का आक्रोश, न्यायिक कार्य से विरत रहे वकील

CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में अपने सब इंस्पेक्टर समेत अनिल देशमुख के वकील को किया अरेस्ट

Leave a Reply