7 दिन बाद शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 50 पॉइंट गिरकर 61716 पर और निफ्टी 58 पॉइंट गिरकर 18,418 पर बंद

7 दिन बाद शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 50 पॉइंट गिरकर 61716 पर और निफ्टी 58 पॉइंट गिरकर 18,418 पर बंद

प्रेषित समय :17:45:50 PM / Tue, Oct 19th, 2021

मुंबई. हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को लगातार 7 दिन के बाद बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया है. कारोबार के दौरान बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. लेकिन ये तेजी बाजार ने आखिरी के घंटे में गंवा दी इसी के साथ सेंसेक्स 50 पॉइंट यानी 0.08 प्रतिशत गिरकर 61,716 पर और निफ्टी 58 पॉइंट यानी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,418 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 62,245 का और 18,604 का स्तर छुआ. इससे पहले सेंसेक्स 62,156 और निफ्टी 18,602 के स्तर पर खुला था.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 13 शेयर में खरीदारी और 17 शेयर में बिकवाली देखने को मिली. जिसमें टेक महिंद्रा के शेयर 4.12 प्रतिशत, एलएंडटी के शेयर 3.26 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर 1.99 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं आईटीसी के शेयर में 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही.

रियल्टी, एफएमसीजी और मेटल शेयर्स पर दबाव देखने को मिला. एनएसई पर रियल्टी इंडेक्स 4.74 प्रतिशत, एफएमसीजी इंडेक्स 3.19 प्रतिशत और मेटल इंडेक्स 2.46 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. वहीं आईटी शेयर्स में तेजी देखने को मिली. आईटी इंडेक्स 2.20 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ.

बीएसई पर 2,382 शेयर्स लाल निशान में बंद

बीएसई पर 3,489 शेयर्स में कारोबार हुआ. जिसमें 979 शेयर्स बढ़त के साथ और 2,382 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे. इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 271 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.

बीएसई पर 422 शेयर्स में अपर सर्किट लगा

बीएसई पर कारोबार के दौरान 314 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 19 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे. इसके अलावा 274 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 293 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 460 पॉइंट यानी 0.75 प्रतिशत चढ़कर 61,765 पर और निफ्टी 138 पॉइंट यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,477 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के बुलंदशहर में एनएच-91 पर मुंबई के ज्वैलर्स से 72 लाख की लूट

कोयले की कमी के चलते मुंबई में बिजली संकट, महाराष्ट्र में 13 पावर प्लांट बंद

मुंबई में फिर पकड़ी गई 25 किलो हेरोइन, तेल के कैन में छिपी थी ड्रग्‍स

Leave a Reply