देहरादून. उत्तराखंड में हो रही आफत की बारिश में अब हजारों की संख्या में पर्यटक और चार धाम यात्रा पर आए लोग फंस गए हैं. वहीं अब ऐसी खबरें हैं पर्यटकों से स्थानीय लोग खाने और पानी के मुंह मांगे दाम वसूल रहे हैं. खाले की एक थाली जो सामान्य तौर पर 50 रुपये की मिलती है उसे 500 रुपये में बेचा जा रहा है. इस बात की शिकायत प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज को भी मिली कि केदारनाथ यात्रा के रास्ते में फंसे यात्रियों को महंगे दामों पर खाना और पानी बेचा जा रहा है. जिसके बाद सतपाल महाराज ने सख्त आदेश जारी किए. उन्होंने रुद्रप्रयाग के डीएम को निर्देश दिया कि यदि ऐसा करते कोई मिलता है तो उस पर तत्काल मामला दर्ज किया जाए. वहीं दूसरी तरफ नैनीताल में हजारों पर्यटक फंस गए हैं. बारिश के चलते सड़कों पर पहाड़ाें से मलबा आ जाने के कारण रास्ते बंद हो गए हैं. प्रशासन लगातार पर्यटकों से वापस अपने होटल लौटने की अपील कर रहा है. सड़कों पर वाहनों के चलते जाम लग गया है और लोग भूखे प्यासे कई घंटों से रास्तों पर अटके हैं. लोगों के फंसने के बाद अब प्रशासन लोगों के खाने पीने की व्यवस्था करने में लगा है. जिले में 9 मुख्य सड़कें बंद हो गई हैं और लगातार सड़कों पर पानी बढ़ता जा रहा है.
27 लोगों की मौत
वहीं बारिश के चलते अब तक सूबे में 27 लोगों सोमवार से अब तक मौत हो चुकी है. अकेले मंगलवार को ही 21 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं प्रशासन के अनुसार अभी मौता का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि नैनीताल जिले में अभी भी दस लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, मौसम केंद्र ने पिछले 24 घंटों का ब्योरा बताते हुए कहा कि कुमाऊं अंचल में पिछले 24 घंटों की बारिश ने 124 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस दौरान कुमाऊं के कुछ इलाकों में 500 मिलीमीटर तक रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई. इधर, उत्तराखंड की इस बारिश के बारे में सीएम धामी ने कहा कि अब तक 16 मौतों की पुष्टि हुई है और राज्य में मकानों व पुलों समेत इन्फ्रास्ट्रक्चर का भारी नुकसान हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तराखंड में मौत की बारिश : 9 मजदूर घर में जिंदा दफन, अब तक 25 की मौत
बारिश से उत्तराखंड में तबाही : अब तक 8 की मौत, कई सड़कें बंद, लोग मकान के मलबों में दबे
उत्तराखंड में चुनाव से पहले भाजपा को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य
सीमा में तनाव के बीच चीन की लद्दाख में घुसपैठ, घोड़ों पर उत्तराखंड आए थे 100 सैनिक
चीन के 100 सैनिकों ने पिछले महीने उत्तराखंड के पास बॉर्डर क्रॉस किया, पुल तोड़कर भागे, अब हुआ खुलासा
Leave a Reply