फेसबुक पर UK ने जांच के बाद ठोका 515 करोड़ रुपए का जुर्माना, कहा-कानून से ऊपर कोई नहीं

फेसबुक पर UK ने जांच के बाद ठोका 515 करोड़ रुपए का जुर्माना, कहा-कानून से ऊपर कोई नहीं

प्रेषित समय :11:49:52 AM / Thu, Oct 21st, 2021

लंदन. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक बार फिर से विवादों में घिर गई है. यूनाइटेड किंगडम  के कॉम्‍पटीशन रेगुलेटर की तरफ से फेसबुक पर करीब 50 मिलियन पौंड का जुर्माना ठोंका गया है. साइट पर यह जुर्माना उस समय लगाया गया जब रेगुलेटर ने अपनी जांच में पाया कि कंपनी ने जानबूझकर उन जानकारियों को छिपाया है जो Giphy के अधिग्रहण से संबधित है. यह पहला मौका है जब यूके की CMA ने फेसबुक के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की है. अथॉरिटी की तरफ से कहा गया है कि फेसबुक ने जानबूझकर उन जानकारियों को साझा करने से मना कर दिया जो जरूरी थीं. सीएमए की तरफ से इस साल फेसबुक के खिलाफ 400 मिलियन डॉलर के अधिग्रहण को लेकर जांच शुरू की गई थी.

अथॉरिटी ने कहा ये एक चेतावनी है

सीएमए ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि जानकारियों को देने से मना करना ये साबित करता है कि कंपनी initial enforcement order (IEO) के लिए बाध्‍य थी. आईईओ का मतलब है कि किसी भी कंपनी को उस बिजनेस में किसी भी तरह से रोकना ही होगा जिसे अधिग्रहण के बाद शुरू किया गया हो. साथ ही आईईओ ये मंजूरी भी देता है कि वो प्री-मर्जर की तरह काम करेगी. द गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में सीएमए के डायरेक्‍टर जोएल बैमफोर्ड के हवाले से लिखा है, ‘फेसबुक ही नहीं ये हर उस कंपनी के लिए एक चेतावनी है जो सोचती है कि वो कानून से ऊपर है.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सर्विस ठप्प, सुबह 3 बजे हो पाई ठीक, जुकरबर्ग ने मांगी माफी

व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स होते रहे परेशान

प्रयागराज में एक और संदिग्ध आतंकी ने किया सरेंडर, फेसबुक पर लाइव कहा- बेगुनाह हूं

फेसबुक ने लॉन्च किया स्मार्ट ग्लास रे-बैन Stories

रेप पीड़ित की पहचान जाहिर करने का मामला, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने राहुल गांधी का पोस्ट हटाया

Leave a Reply