अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलीं प्रियंका, गहलोत सरकार से मुआवजा दिलवाने का ऐलान

अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलीं प्रियंका, गहलोत सरकार से मुआवजा दिलवाने का ऐलान

प्रेषित समय :10:39:07 AM / Thu, Oct 21st, 2021

आगरा. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा पुलिस की हिरासत में मारे गए अरुण वाल्मीकि के घर पर पहुंची. तकरीबन आधा घंटे से ज्यादा वहां रुकने के बाद उन्होंने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला. अरुण वाल्मीकि की थाने में पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. राज्य सरकार ने पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आगरा जाने से रोका और बाद में उन्हें कुछ शर्तों के साथ ही आगरा जाने की इजाजत दी. प्रियंका गांधी ने कहा कि अरुण को इलेक्टिक शॉट देकर मारा गया है. उधर योगी सरकार ने अरुण के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि अरुण का परिवार भरतपुर से संबंध रखता है और वह गहलोत सरकार से मुआवजे के लिए कहेंगी. उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों ने बताया कि उनके परिवार से करीब वाल्मीकि समाज के 17 से 18 लोगों को पुलिस ने उठाया और उनकी बड़ी बेरहमी से पिटाई की गई. वहीं थाने में पुलिस हिरासत में अरुण की मौत हो गई. प्रिंयका गांधी ने दावा किया है कि अरुण की बीवी ने उन्हें बताया कि महिलाओं के साथ भी पुलिस वालों ने मारपीट की है. वहीं प्रियंका गांधी का दावा है कि अरुण की बीवी ने उन्हें बताया कि उसके पति को इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में नाइट कर्फ्यू पूरी तरह समाप्त, योगी सरकार ने किया ऐलान, लौटा कोरोना काल से पहले का दौर

लखीमपुर मामले: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फिर लगाई फटकार- रात 1 बजे तक किया था रिपोर्ट का इंतजार

यूपी में कांग्रेस की 40 फीसदी टिकट महिलाओ को देने पर बोली टीएमसी- ममता ने पहले ही दिए

अभिमनोजः क्रॉस वोटिंग! क्या यूपी का सियासी समीकरण बदल रहा है?

प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया ऐलान: यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस

Leave a Reply