रुर्खाबाद. उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले में आलू फूलगोभी से बनी डिश खाने से कथित तौर पर दो लोगों की मौत हो गई. पीडि़तों की पहचान इरशाद (45) उनके बेटे लल्ला (छह) के रूप में हुई है. परिवार के तीन सदस्यों की हालत गंभीर है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शनिवार देर रात राजेपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गढिय़ा गांव में हुई.
इरशाद उनके परिवार ने रात का खाना खाया, जिसमें फूलगोभी आलू की डिश शामिल थी. करीब आधे घंटे के बाद परिजन उल्टी करने लगे. इरशाद, माजिद, बेटियों मजीदा साजिदा को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सबसे छोटे बेटे लल्ला को भी अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल में इरशाद लल्ला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि साजिदा, मजीदा माजिद की हालत नाजुक बताई जा रही है. उनकी पत्नी उनकी सबसे छोटी बेटी ने सब्जी नहीं खाया था. जिससे वे ठीक है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह संभव है कि सब्जी में कीटनाशक हो पकाने से पहले उसे ठीक से धोया न गया हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-प्रदीप द्विवेदीः उत्तर प्रदेश में केवल पांच प्रतिशत वोटों के बदलाव का खेला है!
विधानसभा चुनाव 2022: ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
नारायण राणे बोले- मानहानि के मामलों में उद्धव ठाकरे को जल्द ही उत्तर प्रदेश जाना होगा
Leave a Reply