UPSC में विभिन्न पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर

UPSC में विभिन्न पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर

प्रेषित समय :07:18:13 AM / Sun, Oct 24th, 2021

संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने विभिन्‍न पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2021 तक है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsconline.nic.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर समेत कुल 64 रिक्तियों को भरा जाएगा. आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.

यहां देखें खाली पदों का विवरण

असिस्टेंट प्रोफेसर – 01 पद
असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर – 06 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर – 16 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर – 33 पद
मेडिकल ऑफिसर – 08 पद

7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगा वेतन

सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान और भत्तों का लाभ मिलेगा. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. पदानुसार योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है.

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क, केवल एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके जमा करनी होगी.

UPSC भर्ती 2021: जानिए कैसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाएं. होम पेज पर ‘विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें. नया पेज खुल जाएगा, यहां पोस्ट वाइज ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक दिए गए हैं. उम्मीदवार जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें. जरूरी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यूपीएससी ने टाला सिविल सर्विसेज प्री-एग्जाम

यूपीएससी प्रिलिम्स कैंडिडेट्स को अतिरिक्त अवसर देने पर केंद्र सहमत, सुको में दिया जवाब

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

यूपीएससी परीक्षा मामला : सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामे पर जताई नाराजगी

Leave a Reply