नोकिया ने भारत में लांच किया नया स्मार्टफोन Nokia C30

नोकिया ने भारत में लांच किया नया स्मार्टफोन Nokia C30

प्रेषित समय :08:50:57 AM / Mon, Oct 25th, 2021

नई दिल्ली. एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को Nokia C30 नाम से बाजार में पेश किया है. Nokia C30 की कीमत भारत में 10,999 रुपये है, जिसमें फोन का 23 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है. फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 11,999 रुपये है. इस कीमत पर यह फोन रेडमी नोट9 और सैमसंग गैलेक्सी ए12 को टक्कर देगा.

बता दें कि त्योहारों के मौसम में लॉन्च किए गए इस फोन के साथ कंपनी खास ऑफर भी दे रही है. कंपनी ने इस फोन को जियो एक्सलूसिव ऑफर्स के साथ लॉन्च किया है. जिसके तहत सभी ग्राहकों को 1,000 रुपये का 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है. नोकिया सी30 की खूबियों की बात करें तो इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यह बजट फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है.

Nokia C30 के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो यह फोन एंड्रॉयड 11 (Go Edition) पर चलता है और इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 3 जीबी और 32 जीबी एवं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है. यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चाइनीज एप्स के बाद अब चीन के स्मार्टफोन पर भारत सरकार की पैनी नजर

Realme Narzo 50 और Narzo 50 Pro स्मार्टफोन जल्द भारत में कर सकते हैं एंट्री

Apple ने वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में दूसरा स्थान हासिल किया, Xiaomi तीसरे स्थान पर खिसका

6 कैमरे और फास्ट चार्जिंग वाले इस स्मार्टफोन पर 8000 रुपये की भारी छूट

सैमसंग ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Leave a Reply