मोदीजी! उद्घाटन करो, अच्छी बात है, लेकिन शपथ-पत्र भी दो कि- बेचोगे नहीं?

मोदीजी! उद्घाटन करो, अच्छी बात है, लेकिन शपथ-पत्र भी दो कि- बेचोगे नहीं?

प्रेषित समय :21:21:15 PM / Mon, Oct 25th, 2021

प्रदीप द्विवेदी (खबरंदाजी). यदि पांच राज्यों में चुनाव आ रहे हैं, तो पीएम नरेंद्र मोदी की सियासी सक्रियता जरूरी है और झूठे-सच्चे वादों, इरादों के साथ उद्घाटन जैसे कार्यक्रम भी होने ही चाहिए!

सोचो, यदि अच्छे दिनों का भरोसा नहीं दिलाया होता, कालाधन, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस जैसे तमाम झूठे सपने नहीं दिखाए होते तो क्या केंद्र में सत्ता मिलती?

लिहाजा, चुनाव में मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर में आयोजित एक कार्यक्रम से सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर ज़िलों में स्थित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया, इन 9 मेडिकल कॉलेजों की लागत 2,329 करोड़ रुपये है, जो जनता से वसूले गए टैक्स का पैसा है!

सत्ता हासिल करने के लिए चुनाव के मौके पर उद्घाटन जैसे कार्यक्रमों की सियासी परंपरा रही है, लेकिन कुछ समय से सरकार बन जाने के बाद सरकार चलाने के लिए सरकारी संस्थाओं को बेच देने की जो सरकारी प्रबंधन की नई परंपरा शुरू हुई है, उसने जनता को उलझन में डाल दिया है?

जनता को लगता है कि उद्घाटन का पत्थर लग जाने के बाद चुनाव होंगे, सरकार बनेगी और फिर जनता के नाम पर खड़ी की गई संस्था किसी को बेच दी जाएगी या चलाने के लिए दे दी जाएगी, मतलब.... जनता के पैसों से बनी सरकारी संस्थान का स्वामित्व निजी हाथों में होगा?

यह महज सरकारी संस्था बेचना नहीं है, यह जनता की आजादी बेचना है!

जिस आजादी के साथ किसी सरकारी संस्था में जा कर आम आदमी खड़ा होता है, क्या वह आजादी निजी प्रबंधन में चलने वाले संस्थानों में मिल सकती है?

सियासी सयानों का मानना है कि राजनेताओं की जबान का तो कोई खास भरोसा बचा नहीं है, इसलिए उद्घाटन के पत्थर के साथ यह शपथ-पत्र जरूर लगाया जाना चाहिए कि इसे बेचा नहीं जाएगा!

राजनेताओं के वादों में कितनी सच्चाई होती है? यह प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफान के कार्टून को देख कर जाना जा सकता है....

https://twitter.com/IRFANSCARTOONS/status/1452638421223034882

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में नया रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार, पीएम मोदी देंगे नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात

पीएम मोदी यूपी में नौ मेडिकल कालेजों का उद्घाटन और आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे

मन की बात में बोले पीएम मोदी- मुझे यकीन था टीकाकरण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे स्वास्थ्य कर्मी

आरएसएस का संगठन बीएमएस मोदी सरकार से खफा, करेगा देशव्यापी प्रदर्शन करेगा, इस वजह से है नाराज

आत्मनिर्भर भारत के लाभार्थियों से पीएम मोदी का संवाद, बोले- आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है गोवा

सुधा चंद्रन ने पीएम मोदी से की थी अपील, परेशानी के लिए CISF ने मांगी माफी

Leave a Reply