Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी ऑल टाइम हाई पर, 7 दिन में 145% तक उछली कीमत

Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी ऑल टाइम हाई पर, 7 दिन में 145% तक उछली कीमत

प्रेषित समय :19:09:01 PM / Thu, Oct 28th, 2021

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज है. शीबा इनु एक डिजिटल टोकनहै और इसने हाल ही में एक मजबूत प्रदर्शन किया है. क्रिप्टोकरंसी शीबा इनू कॉइन ने 27 अक्टूबर को अपना ऑल टाइम हाई छुआ. कॉइन की कीमतों में 70 फीसदी तक का उछाल आया. पिछले कुछ सेशन में तेजी दर्ज कर रहे Shiba Inu का प्राइस एक दिन में 70 प्रतिशत से अधिक बढ़कर $0.00008241 हो गया है. इसकी मार्केट वैल्यू लगभग 40 अरब डॉलर की है.

CoinGecko के अनुसार, शीबा इनू पिछले 24 घंटों में 38% ऊपर $0.00007139 पर कारोबार कर रहा है. यह वर्तमान में लगभग 40 अरब डॉलर के बाजार मूल्य के साथ दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गई है.

Change.org पर एक पिटीशन में Robinhood से SHIB यानी Shiba Inu को अपनी प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने की मांग कर रहा है. इस पर करीब 3,00,000 लोग साइन कर चुके हैं. एक साल में यह क्रिप्टोकरेंसी 4.5 करोड़ प्रतिशत यानी 4.5 लाख गुना उछल चुकी है. इस सप्ताह की शुरुआत में टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के Shiba Inu में इनवेस्टमेंट नहीं होने की जानकारी देने के बाद इसमें कुछ गिरावट आई थी. क्रिप्टो फंड्स में पिछले सप्ताह 1.47 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट हुआ.इसमें बिटकॉइन की हिस्सेदारी लगभग 99 प्रतिशत की थी.

दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन के प्राइसेज गुरुवार को 60,000 डॉलर से नीचे चले गए. यह एक सप्ताह से अधिक में इसका सबसे निचला लेवल है. इसका प्राइस 3.5 प्रतिशत घटकर 58,725 डॉलर के निकट कारोबार कर रहा था. इस महीने बिटकॉइन में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूएस में ETF को मंजूरी मिलने की आस में क्रिप्टोकरेंसी में उछाल, बिटक्वाइन के दाम पहुंचे 60 हजार डॉलर के करीब

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर IMF ने दी फिर चेतावनी, खतरों को लेकर आगाह किया

एक छोटी सी चूक से लोगों के खाते में पहुंच गई 650 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी, कंपनी ने किया अनुरोध

Shiba Inu Coin क्रिप्टोकरेंसी ने लगाई 24 घंटे में 45 प्रतिशत से अधिक की छलांग

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी में दर्ज की गई गिरावट, Bitcoin में 0.39% की मामूली बढ़त

वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जारी है उछाल का रुख, Binance Coin में 11% से ज्यादा की तेजी

Leave a Reply