अब मुफ्त में हवाई यात्रा नहीं कर पाएंगे सरकारी अधिकारी

अब मुफ्त में हवाई यात्रा नहीं कर पाएंगे सरकारी अधिकारी

प्रेषित समय :07:54:01 AM / Fri, Oct 29th, 2021

नई दिल्‍ली.  टाटा के पास एयर इंडिया का मालिकाना हक जाने के बाद अब सरकारी अधिकारी मुफ्त में हवाई यात्रा नहीं कर पाएंगे.  कंपनी ने सरकारी अफसरों को क्रेडिट फैसिलिटी देना बंद कर दिया है.  सरकार ने भी सभी मंत्रालयों और विभागों से एयर इंडिया का बकाया तुरंत चुकाने और केवल नकद में टिकट खरीदने को कहा है.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस महीने की शुरुआत में एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपए में बेचने का फैसला किया है.

वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग ने 2009 के एक आदेश में कहा था कि एलटीसी सहित हवाई यात्रा के मामलों में जहां भारत सरकार हवाई मार्ग की लागत वहन करती है वहां अधिकारी केवल एयर इंडिया से यात्रा कर सकते हैं.

हालांकि टाटा के पास जाने के समय अधिकारियों से कहा गया था कि हवाई सफर एयर इंडिया के विमान से ही करना है लेकिन इसके लिए उन्हें टिकट खरीद कर यात्रा करना होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच IPL 2021 का पहला क्‍वालिफायर मैच

दिल्‍ली में छठ पूजा को लेकर भाजपा-आप में घमासान, बोले सीएम-राजनीति न करें

दिल्‍ली में कल से 45 दिन बंद रहेंगी शराब की प्राइवेट दुकानें

तूफान गुलाब का असर, बंगाल-झारखंड से लेकर दिल्‍ली तक में आज होगी बारिश

दिल्‍ली के मायापुरी इलाके में फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियां

Leave a Reply