1. प्रतिदिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और पीपल को जल चढाएं. हनुमान चालीसा पढ़ें. हनुमानजी को चोला चढ़ाएं
2. मंदिर के पुजारी या शिक्षक को पीला वस्त्र, धार्मिक पुस्तक या पीले खाद्य पदार्थ दान करें
3. शनि दोष से बचने के लिए प्रत्येक शनिवार को छाया दान करें, अगर ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम 11 शनिवार तक ऐसा करें
4. वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, कछुआ, मछली, वृद्ध, अनाथ, कन्या, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करें इससे भी सभी ग्रहों के दोष दूर होते हैं
5. परिवार का कोई भी सदस्य यदि बार-बार बीमार होता है तो एक नारियल उसके ऊपर से 21 बार घुमा कर नदी में जल प्रवाह कर दें
6. तांबे के लोटे में जल भरकर उसे सिरहाने रखकर सोएं और सुबह उठते ही उसे पौधे में डाल दें
7. बहते पानी में रेवड़ियां, बताशे, शहद या सिंदूर बहाएं
8. घर के वास्तुदोष से कुछ रहत पाने के लिए कर्पूर का बहुत महत्व है. यदि सीढ़ियां, टॉयलेट या द्वार किसी गलत दिशा में निर्मित हो गए हैं तो सभी जगह 1-1 कर्पूर की टिक्की रख दें.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली में करोड़पति होने के योग ऐसे पहचानें
जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से अक्टूबर 2021 का मासिक राशिफल
Leave a Reply