देश में लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 7.45 रुपए और डीजल 7.90 रुपए महंगा हुआ

देश में लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 7.45 रुपए और डीजल 7.90 रुपए महंगा हुआ

प्रेषित समय :09:51:11 AM / Sun, Oct 31st, 2021

नई दिल्ली. देश में दिन पर दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है. ईंधन के दामों ने आसमान छू लिया है. देश में आज लगातार 5वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. आज भी पेट्रोल और डीजल 35-35 पैसे महंगा हुआ है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 109.34 रुपए और एक लीटर डीजल का दाम 98.07 रुपए हो गया है. जानिए आपके शहर में क्या हैं ताजा कीमतें.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.79 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 101.19 रुपए हो गई है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 115.15 रुपए हैं. वहीं, एक लीटर डीजल 106.23 रुपए में मिल रहा है. वहीं, दक्षिण राज्य चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.04 रुपए हैं. वहीं, एक लीटर डीजल 102.25 रुपए में मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के आखिरी जिले बालाघाट में पेट्रोल की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 120.41 रुपए है, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 109.67 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऑनलाइन लेनदेन करने वालों को आरबीआई ने दी राहत: किया आईएमपीएस सर्विस के नियमों में बदलाव (फ्रंट हैडलाइन, कारोबार बैनर)

गोरखपुर में कारोबारी की हत्या को लेकर एक्शन में योगी, कहा- अपराध में शामिल पुलिसवाले बर्खास्त होंगे

जबलपुर में कर्ज चुकाने कुख्यात बदमाश ने सराफा कारोबारी को धमकी देते हुए मांगे 20 लाख रुपए, की फायरिंग

Leave a Reply