अमरोहा. अमरोहा के जोई के मैदान में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि समाजवादी पार्टी में फूट डालने और अखिलेश परिवार को अलग-अलग कराने में बीजेपी का अहम योगदान रहा है. बीजेपी की राजनीति इसी तरह की होती है, लेकिन जो हाल बंगाल में जनता ने किया था, वही हाल उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता करने वाली है.
राकेश टिकैत ने कहा कि इन सरकारों ने एक से दूसरी बिरादरी को लड़ाने और तोड़ने का काम किया है. पिछले एक साल से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन यह सरकार आरोप लगाने के अलावा कुछ और नहीं कर रही है. 26 नवंबर तक सरकार आकर बात करती है तो ठीक है, नहीं तो हम अपनी टेंट पक्की और ठीक करेंगे. यह लड़ाई लंबी चलेगी. हमको मंडी मिल गई है हर जिले में जिलाधिकारियों का ऑफिस ही मंडी है.
अमरोहा के जोई मैदान में हो रही है महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने आंदोलन में शामिल हुए सरदारों को खालिस्तानी बता दिया, जबकि मुसलमानों को पाकिस्तानी घोषित कर दिया. जब यहां के लोग धरने में शामिल हुए तो आंदोलन जाटों का बता देते हैं. उत्तर प्रदेश के अंदर हिंदू मुस्लिम के दंगे कराए. ये लोगों को जातियों में बांटकर अपनी सियासत की जमीन को सींचते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में कई सालों तक सपा-बसपा का खेल चलता रहा, उसने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया था: अमित शाह
उत्तर प्रदेश: दीदारगंज से बसपा विधायक सुखदेव राजभर का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख
बिहार के तीन मजदूरों की उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में मौत, प्लाईवुड फैक्ट्री में करते थे काम
Leave a Reply