टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 40 रनों पर गिरे तीन विकेट

टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 40 रनों पर गिरे तीन विकेट

प्रेषित समय :20:18:01 PM / Sun, Oct 31st, 2021

दुबई. टी-20 विश्व कप में आज रविवार को खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टॉस हार गये. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टास जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया है.  पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है. उसने महज 8वें ओवर्स में ही 40 रनों पर अपने 3 विकेट खो दिये हैं. जिनमें रोहित शर्मा, केएल राहुल व ईशान किशन शामिल हैं. 

पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों टी-20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मुकाबले में एक दूसरे को मात देने को बेताब है. दुबई में खेले जा रहे इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.  भारत और न्यूजीलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया. विराट कोहली की 10 को दस विकेट से और केन विलियमसन की टीम को पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी.  ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी-20 विश्व कप: आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर मिलर ने दिलाई साउथ आफ्रीका को रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

टी-20 विश्व कप : टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पहुंची डिफेंडिंग चैंपियन, साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से हराया

टी-20 विश्व कप : पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत की बल्लेबाजी

टी-20 विश्व कप : बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में आपस में भिड़े खिलाड़ी, हाथापाई की बनी स्थिति

टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड के सामने वेस्ट इंडीज पस्त, सिर्फ 55 रनों पर सिमटी, आदिल रशीद की घातक गेंदबाजी

Leave a Reply