मुंबई. हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 109 अंक की गिरावट के साथ 60,029 पर बंद हुआ. निफ्टी 40 पॉइंट्स गिरावट के साथ 17.888 पर बंद हुआ.
इससे पहले सुबह सेंसेक्स 169 अंकों की बढ़त के साथ खुला और बाद में इसने 300 अंकों की तेजी दिखाई. दिन में सेंसेक्स ने 60,421 का लेवल टच किया. बाद में बाजार में गिरावट शुरू हुई और बंद होते समय सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी ने सुबह 18 हजार के आंकड़े को पार किया पर शाम को यह भी गिरावट के साथ बंद हुआ.
आज स्टील शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही. निफ्टी पर टाटा स्टील 3 पर्सेंट से ज्यादा गिरा, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडालको, ग्रासिम आदि में भी गिरावट रही. निफ्टी के शेयर्स में मारुति, टाइटन एसबीआई जैसे शेयर्स तेजी में रहे. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263 लाख करोड़ रुपए रहा. उधर सिंटेक्स और गोकलदास एक्सपोर्ट में लगातार अपर सर्किट लगा हुआ है. दोनों शेयर्स 5-5 प्रतिशत ऊपर बंद हुए. जानकारों का मानना है कि बाजार में तेजी रह सकती है. क्योंकि कंपनियों के रिजल्ट अच्छे आ रहे हैं और साथ ही दिवाली में लोगों की खरीदारी बढ़ रही है.
त्रस्ञ्ज के आए अच्छे आंकड़ों की वजह से बाजार में तेजी
कल सोमवार को जीएसटी के आए अच्छे आंकड़ों की वजह से बाजार में तेजी रही. जीएसटी का अक्टूबर में कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपए था. 2017 अप्रैल के बाद यह दूसरी बार इतना था. इससे पहले अप्रैल 2021 में त्रस्ञ्ज कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपए था. कल सेंसेक्स 831 अंकों (1.40 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 60,138 पर बंद हुआ था. इसी के साथ निफ्टी 258 पॉइंट्स (1.46 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 17,929 पर बंद हुआ था. बीएसई का मार्केट कैप 262 लाख करोड़ रुपए कल था. कल सेंसेक्स ने 6,0220 का लेवल छुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गोरखपुर में कारोबारी की हत्या को लेकर एक्शन में योगी, कहा- अपराध में शामिल पुलिसवाले बर्खास्त होंगे
Leave a Reply