जबलपुर पुलिस ने पकड़ी कार: दरवाजों के पैनल में भरा मिला 15 लाख का गांजा, देखे वीडियो

जबलपुर पुलिस ने पकड़ी कार: दरवाजों के पैनल में भरा मिला 15 लाख का गांजा, देखे वीडियो

प्रेषित समय :20:39:13 PM / Tue, Nov 2nd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बरगी पुलिस ने आज सिवनी की ओर से आ रही बिना नम्बर की सेंट्रो कार को रोका तो चालक सहित दो लोग कूदकर भाग निकले, पुलिस को कार की डिक्की सहित दोनों दरवाजों को खोलकर देखा तो उसमें पैकेटों में करीब 90 किलो गांजा मिला है, जिसकी कीमत  15 लाख रुपए के लगभग है. पुलिस ने गांजा सहित कार को जब्त कर फरार हुए अवैध कारोबारियों की तलाश शुरु कर दी है.

                            पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिवनी की ओर से बिना नम्बर की कार के दरवाजों के अंदर, डिक्की के पैनल में करीब 80 किलो गांजा भरकर अवैध कारोबारी जबलपुर के लिए रवाना हुए, इस बात की खबर मिलते ही एएसआई रविसिंह परिहार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने ग्राम हुल्की प्रतीक्षालय के पास घेराबंदी कर दी, जैसे ही कार आई तो पुलिस ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया, जिसपर चालक ने कार की गति और बढ़ा दी, भाग रहे अवैध कारोबारी अनियंत्रित हो गए और प्रतीक्षालय की दीवार से कार को टकरा दिया, जब तक पुलिस पहुंचती अवैध कारोबारी उतरकर भाग निकले. पुलिस ने पीछा किया लेकिन  सफल नहीं हो सकी, पुलिस ने कार की तलाशी ली तो आगे के दोनों दरवाजों के पैनल, डिक्की के पैनल के अंदर करीब 80 किलो गांजा पैकेटों में भरा मिला. पुलिस ने उक्त गांजा बरामद कर लिया, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है. पुलिस द्वारा फरार हुए दोनों अवैध कारोबारियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर की शटल, इंटरसिटी सहित इन गाडिय़ों अब 8 नवम्बर से जनरल टिकट में कर सकेंगे यात्रा, मिलेगी सामान्य टिकट

जबलपुर पुलिस का प्रधान आरक्षक निकला करोड़पति, लोकायुक्त की दबिश में खुलासा

जबलपुर में तेंदुआ का शिकार, झाडिय़ों के बीच फंसा मिला शव..!

Leave a Reply