पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में तिलवारा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक एसएनसिंह करोड़पति निकला, इस बात का खुलासा आज लोकायुक्त की टीम द्वारा उसके शास्त्री नगर व तिलवारा पेट्रोल पम्प के पीछे दबिश में हुआ है, जहां से सोने, चांदी के जेवर, बरगी में फार्म हाउस, प्लाट, जमीन, हाईवा, जेसीबी, पोकलेन मशीन, कार सहित अन्य सामान मिला है. लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में जांच चल रही जांच में अभी तक 4 करोड़ 39 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है.
लोकायुक्त एसपी संजय साहू के अनुसार तिलवारा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक एसएनसिंह तिलवारा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक एसएनसिंह पिता स्वर्गीय मुसाफिर सिंह उम्र 51 वर्ष के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी जिसकी लोकायुक्ट टीम द्वारा जांच की जा रही थी, जांच के चलते आज लोकायुक्त संगठन की दो टीमों ने प्रधान आरक्षक एसएनसिंह के तिलवारा पेट्रोल पम्प के पीछे व शास्त्री नगर स्थित आलीशान आवास पर दबिश दी. दबिश के दौरान लोकायुक्त की टीम को बरगी हिल्स में 6 हजार वर्गफीट जमीन पर बना एक मकान, एक प्लाट, सुकरी बरगी में 12 एकड़ कृषि योग्य जमीन, चार पहिया वाहन, जेसीबी मशीन, जेसीबी, गे्रडर मशीन, पोकलेन मशीन, सोने, चांदी के जेवर, नगदी रुपया, मिला है, चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि प्रधान आरक्षक एसएनसिंह के खिलाफ उनके एक रिश्तेदार ने की थी जो पहले साथ में ही ठेकेदारी का काम करते रहे, लेकिन बीच में विवाद होने के चलते शिकायत की गई. खबर यह भी प्रधान आरक्षक एसएनसिंह का एक बेटा क्लास वन का ठेकेदार है, वहीं दूसरा बेटा मेडिकल संबंधी ऑनलाइन कारोबार करता है.
अभी तक मिली संपत्ति-
-सोने के आभूषण, कीमत 24 लाख 50 हजार रुपए
-चांदी के जेवर, कीमत 46 हजार रुपए
-14 वाहन, कीमत 2 करोड़ 77 लाख रुपए
-एक मकान तिलवारा रोड पर, कीमत 40 लाख रुपए,
-फार्म हाउस बरगी कीमत 33 लाख रुपए
-घरेलू सामान, कीमत 23 लाख 8 हजार 6 सौ रुपए
-नगद 68 हजार रुपए मिले है.
-कुल संपत्ति 4 करोड़ 39 लाख 600 रुपए
लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद प्रधान आरक्षक की तबियत बिगड़ी-
खबर है कि लोकायुक्त टीम की दबिश के बाद जब जांच शुरु हुई तो प्रधान आरक्षक एसएनसिंह की तबियत बिगड़ गई, जिससे कुछ देर के लिए हड़कम्प मच गया, प्रधान आरक्षक को तत्काल ही निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उन्हे भरती कर लिया गया है.
लोकायुक्त की टीम में ये रहे शामिल-
प्रधान आरक्षक एसएनसिंह के घर दी गई दबिश के दौरान डीएसपी जेपी वर्मा, दिलीप रींतूंकम, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, ऑस्कर किंडो, श्रीमती मंजू किरण तिर्की, स्वप्निल दास, नरेश बेहरा, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक सुरेंद्र भदोरिया, अमित गांबड़े, विजय बिष्ट, अंकित दहिया, शरद पांडे, अमित मंडल, महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक, आरक्षक पंकज तिवारी, गोविंद सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रविंद्र सिंह, आरक्षक चालक राकेश विश्वकर्मा, जीत सिंह सहित 25 सदस्य शमिल रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में तेंदुआ का शिकार, झाडिय़ों के बीच फंसा मिला शव..!
जबलपुर में जादू-टोना के शक पर युवक की हत्या..!
जबलपुर में चोरी के शक में चार युवकों को बंधक बनाकर दी गई अमानवीय यातना, तीन दिन तक की गई मारपीट
Leave a Reply