इंडोनेशिया में अचानक उभरा सोने का द्वीप, लगातार निकल रहा सोना

इंडोनेशिया में अचानक उभरा सोने का द्वीप, लगातार निकल रहा सोना

प्रेषित समय :12:32:08 PM / Wed, Nov 3rd, 2021

जकार्ता. दुनिया में सोने की चीजें काफी महंगी और आकर्षित मानी जाती हैं. सोचिए अगर किसी नदी से लगातार सोना निकलने लगे तो शायद यह सबसे बड़ा अजूबा होगा. ऐसा ही एक मामला इंडोनेशिया से सामने आया है जहां पर अचानक एक 'सोने का द्वीप' उभर गया है. यहां से लोगों को सोने के जेवर, अंगूठियां, बौद्ध मूर्तियां और कीमती सिरेमिक बर्तन मिल रहे हैं.

दरअसल, यह मामला इंडोनेशिया के पालेमबैंग प्रांत का है. 'द साइंस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां स्थित मूसी नदी में काफी समय से गायब एक द्वीप दिखा है. नदी की तलहटी से सोने के आभूषण और कीमती वस्तुएं मिल रही हैं. यह सब तब हुआ जब मूसी नदी से निर्माण कंपनियां रेत निकाल रही हैं और रेत के साथ कीमती वस्तुएं भी बाहर आ रही हैं. इस जगह को इंडोनेशिया के प्राचीन इतिहास में श्रीविजया शहर कहा जाता था. पुराने समय में यह बेहद रईस शहर हुआ करता था.

यह द्वीप मूसी नदी की तलहटी में मिला है. गोताखोर लगातार नदी की तलहटी से सोने के आभूषण, मंदिर की घंटियां, यंत्र, सिक्के, सिरेमिक बर्तन और बौद्ध मूर्तियां निकाल रहे हैं. अब तक गोताखोरों को सोने की तलवार, सोने और माणिक से बनी अंगूठी, नक्काशीदार जार, वाइन परोसने वाला जग और मोर के आकार में बनी बांसूरी मिली है.

मरीन आर्कियोलॉजिस्ट सीन किंग्सले ने कहा कि श्रीविजया को खोजने के लिए सरकार की तरफ किसी तरह का खनन कार्य नहीं किया गया है. न तो नदी के अंदर न ही उसके आसपास. जितने भी आभूषण या कीमती वस्तुएं इस नदी से निकलीं, उन्हें गोताखोरों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले निजी लोगों को बेंच दिया.

इतिहासकारों का मानना है कि श्रीविजया शहर के घर नदी के ऊपर लकड़ियों के खंभों पर बनाए जाते थे. घर भी लकड़ी के ही होते थे. इस तरह के घर आज भी इंडोनेशिया के कई इलाकों में देखने को मिल जाते हैं. इससे पहले श्रीविजया शहर साल 2011 में मूसी नदी से बाहर निकला था. तब नदीं में पानी कम था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिपोर्ट में खुलासा: मैकडॉनल्ड्स, बर्गर किंग और पिज्जा हट में डिटर्जेंट का होता है इस्तेमाल

दीपावली की छुट्टियों के बाद सूरत लौटने वालों के लिये आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य

रिपोर्ट में दावा: उइगरों के अंग बेचकर अरबों की कमाई कर रहा चीन

अमेरिकी संसद की रिपोर्ट में दावा: भारत भी बना रहा खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल

भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट कम्पलसरी

Leave a Reply