एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा: जबलपुर के मटर को मिलेगी अंतर्रराष्ट्रीय पहचान

एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा: जबलपुर के मटर को मिलेगी अंतर्रराष्ट्रीय पहचान

प्रेषित समय :20:16:16 PM / Sat, Nov 6th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर की मटर की अंतर्रराष्ट्रीय ब्रांडिंग हो और इसका लाभ यहां के स्थानीय किसानों को मिले साथ ही कृषि को लाभ का धंधा बनाया जाए इसके लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है.  इसकेे  लिए एक जिला-एक उत्पाद की योजना शासन ने लागू की है. इस आशय की बात एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही.

                           कृषि मंत्री श्री पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे कहा कि जबलपुर में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का यहां की कृषि उत्पादन को देखने के उद्देश्य से आगमन हुआ है इसी तारतम्य में जबलपुर आना हुआ है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमने प्रदेश में एक जिला-एक उत्पाद की योजना लागू की जिससे एक ओर उस जिले के उत्पाद  को देश व दुनिया में पहचान मिलेगी वही दूसरी ओर किसान जो एमएसपी की बात करता था अब एमआरपी पर अपना उत्पाद बेचेगा साथ ही उस उत्पाद के लिए गांव गांव में प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी जिससे किसान स्वयं की फसल उगाएगा, स्वयं प्रोसेसिंग करेगा और उसकी ब्रांडिंग सरकार करेगी और वह देश विदेश में अपना उत्पाद बेच सकेगा. उन्होंने कहा हमारे प्रदेश का उत्पादन बहुत अच्छा है और जबलपुर में भी किसान अच्छा उत्पादन करते है परन्तु देखने मे आ रहा है कि अधिक उत्पादन के चक्कर में हम हमारी जमीन की गुणवत्ता कम कर रहे है और अत्यधिक उर्वरको और रासायनिक खाद का इस्तेमाल से जमीन के साथ साथ शरीर का भी नुकसान हो रहा है इसीलिए हम जैविक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे है, इसके लिए शासन स्तर पर योजना भी बनाई जा रही है साथ ही इसके लिए किसानों को भी प्रशिक्षण देने का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा जिससे किसान के मन में जैविक खेती को लेकर जो भी भ्रांतियां है वह दूर हो सके साथ ही हमारे जो आदिवासी बाहुल्य जिले है जिनमे मंडला, डिंडोरी, शहडोल, छिंदवाड़ा, झाबुआ, अनूपपुर आदि है उसकी मिट्टी बाय डिफाल्ट जैविक है किंतु उनका प्रमाणीकरण नही होने से किसानों को फायदा नही मिलता है. इसके लिए हमने तय किया है कि हम इसका जैविक प्रमाणीकरण करेंगे जिसके बाद वहां के उत्पाद की ब्रांडिंग सरकार द्वारा करने के बाद उसे बेचा जा सकेगा जिसका सीधा लाभ किसानो को मिलेगा. इस दौरान विधायक सुशील तिवारी इंदु, जिले के प्रवक्ता रविन्द्र पचौरी, नितिन भाटिया, मीडिया प्रभारी श्रीकान्त साहू उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में चौक कार्यक्रम से लौट रहे युवक को मारी गोली..!

जबलपुर में जुआंफड़ में रुपयों के विवाद पर युवक की नृशंस हत्या..!

जबलपुर में गर्ल्स क्राइस्ट चर्च स्कूल की दीवार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर

Leave a Reply