पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाना पत्नी को भारी पड़ा, भारतीय टीम का उड़ाया मजाक, पति थाना पहुंचा, कराई एफआईआर

पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाना पत्नी को भारी पड़ा, भारतीय टीम का उड़ाया मजाक, पति थाना पहुंचा, कराई एफआईआर

प्रेषित समय :21:33:28 PM / Sat, Nov 6th, 2021

मुरादाबाद/ रामपुर. टी-20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान से भारत की हार पर बीवी को जश्न मनाना भारी पड़ गया. इससे नाराज पति ने पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. शिकायतकर्ता ईशान मियां के मुताबिक उनकी बीवी राबिया शम्सी ने भारतीय क्रिकेट खिलाडिय़ों का मजाक उड़ाते हुए वॉट्सऐप स्टेटस लगाया था. मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर के गंज थाने का है.

बीवी के स्टेटस का स्क्रीन शॉट पुलिस को दिया

ईशान मियां के मुताबिक 24 अक्टूबर को टी-20 में भारत बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान से हार गया था. इसके बाद राबिया शम्सी ने आतिशबाजी की. उसने वॉट्सऐप स्टेटस पर भारतीय खिलाडिय़ों का मजाक उड़ाया. पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा. ईशान को इसकी जानकारी उसके दोस्तों से हुई. 29 अक्टूबर को ईशान ने रामपुर एसपी को अपनी बीवी के खिलाफ तहरीर सौंप दी. उसने बतौर साक्ष्य अपनी वॉट्सऐप स्टेटस का स्क्रीन शॉट भी दिया है. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद 5 नवंबर को पुलिस ने राबिया और उसके मायके वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

पाकिस्तान की हैं राबिया की भाभी

ईशान मियां के मुताबिक राबिया शम्सी का मायका गंज रामपुर का है. उसकी भाभी उरूज शम्सी पाकिस्तान की रहने वाली हैं. आरोप है कि पाकिस्तान की जीत पर राबिया, उसकी भाभी और बाकी मायके वालों ने जश्न मनाया था. ईशान ने तहरीर में लिखवाया कि जिस तरह पाकिस्तान की जीत पर आतिशबाजी की गई है. उससे लगता है कि राबिया और उनके मायके वालों के दिलों में भारत के लिए नफरत है.

राबिया बोली- किसी बच्चे ने लगा दिया होगा स्टेटस

इस मामले पर राबिया का कहना है कि उनके फोन से वॉट्सऐप स्टेटस किसी बच्चे ने लगा दिए होंगे. इसके स्क्रीन शॉट लेकर पति ने मुद्दा बना दिया है. उनकी शादी 4 महीने पहले ही हुई थी. ईशान दिल्ली में काम करता है. आरोप हैं कि पति ने मारपीट करके उसको घर से निकाल दिया. इसलिए इन दिनों मायके में है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: सरकार किसानों से गोबर खरीदकर बनाएगी बिजली, वाराणसी में लगेगा संयंत्र

यूपी के चंदौली में मिट्टी का टीला ढहने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सचिन पायलट का दावा: बोले- यूपी में हार का सामना करेगी BJP, कांग्रेस होगी विकल्प

Leave a Reply