जबलपुर. देश से 3 साल के भीतर गरीबी गायब हो जाएगी. गरीबी का कलंक देश से हट जाएगा. यह दावा मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का है. गरीबी एक ऐसा देश है जिसे दूर करने के सैकड़ों असफल प्रयास किए गए, लेकिन आज भी देश में यह परेशानी बनी हुई है. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों की फेहरिस्त भी कितनी बड़ी इस बात का आईना सरकारी आंकड़े खुद बताते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री के गुणा भाग के मुताबिक 3 साल के अंदर गरीबी गायब हो जाएगी और यह सब मुमकिन होगा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से.
जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने देश समेत प्रदेश के किसानों की उन्नति और उन्हें बढ़ाने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया. पत्रकार वार्ता के दौरान जब उनसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बंद किए जाने पर प्रतिक्रिया चाही गई तो उनका यह बड़ा दावा सामने आ गया. अपने बेबाक अंदाज में कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि 3 साल के भीतर देश में कोई गरीब नहीं रहेगा और सभी गरीबी रेखा के ऊपर आ जाएंगे. सभी को रोजगार मिल जाएगा और सभी अपने धंधे पानी में जुड़ जाएंगे.
अब सवाल यह उठता है कि कृषि मंत्री का यह दावा क्या सिर्फ हवा हवाई है या वाकई किसी ठोस आधार के दम पर वे यह दावा कर रहे हैं. जो भी हो देश के गरीब कृषि मंत्री के इस बयान से बेशक उत्साहित जरूर होंगे, क्योंकि वह महंगाई के इस दौर में जहां 2 जून की रोटी जुटाने में परेशान है. ऐसे में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री का यह बयान कम से कम उनके कॉन्फिडेंस को तो जरूर बढ़ाएगा. वहीं गरीबी को लेकर. एक निजी रिसर्च की रिपोर्ट बताती है कि कोविड काल के बाद देश में गरीबों की संख्या दोगुनी हो गई है और यह आंकड़ा 12 करोड़ के पार जा चुका है. ऐसे में 3 साल के भीतर गरीबी कैसे दूर होगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आमने सामने से हुई भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत
जबलपुर में चौक कार्यक्रम से लौट रहे युवक को मारी गोली..!
जबलपुर में जुआंफड़ में रुपयों के विवाद पर युवक की नृशंस हत्या..!
Leave a Reply