मुसीबत में साथ न देनेवालों को घरों में कैद कर दे जनता: सीएम योगी

मुसीबत में साथ न देनेवालों को घरों में कैद कर दे जनता: सीएम योगी

प्रेषित समय :09:08:50 AM / Sun, Nov 7th, 2021

इटावा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार जनता की सेवा मे जुटी हुई थी तब दूसरे दलों के लोग होम-आइसोलेशन में थे. ऐसे दलों को सत्ता के बजाय घरों ही बैठाने की जरूरत है. सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग आपके दुख के समय घरों में दुबके थे, उन्हें आप चुनाव के समय घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दीजिएगा. सीएम योगी शनिवार को इटावा के नुमाइश पंडाल में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि राजनीति में अपराधीकरण को रोकना पड़ेगा. अगर कोई भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा तो प्रदेश सरकार का बुलडोजर हमेशा उसके लिए तैयार है.

करीब पौने तीन अरब की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार शिलान्यास भी करती है और उद्घाटन/लोकार्पण भी करती है. अगर नेता जनता से धोखा कर लें, तो जनता उसे लोकार्पण करने लायक नहीं रहने देती. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में जब पूरी भाजपा व उसके कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे थे, तब पूरा विपक्ष होम-आइसोलेशन में था. विपक्ष के जो लोग, जो आपके दुख में साथ नहीं हो सकते, वो कभी आपके नहीं हो सकते. सीएम ने ये भी कहा कि इटावा की जनता ने कोरोना का टीका लगाकर अपना फैसला दे दिया है, लेकिन इसी इटावा के कुछ लोग कोरोना टीके का विरोध करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में कई सालों तक सपा-बसपा का खेल चलता रहा, उसने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया था: अमित शाह

उत्तर प्रदेश: दीदारगंज से बसपा विधायक सुखदेव राजभर का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

बिहार के तीन मजदूरों की उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में मौत, प्लाईवुड फैक्ट्री में करते थे काम

Leave a Reply