नई दिल्ली. भारतीय मछुआरों पर गोली चलाने के मामले में भारत ने सख्ती दिखाई है. इस मामले में पाकिस्तान के उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को सोमवार को विदेश मंत्रालय ने तलब किया गया. 6 नवंबर को पाकिस्तान की ओर से भारतीय मछुआरों पर अकारण गोलीबारी की घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया. इस घटना में एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हो गया था. इस घटना के बाद गुजरात पुलिस टीम ने पाकिस्तान के 10 जवानों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था. भारत ने पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी की गोलीबारी में मछुआरों की मौत की कड़ी निंदा की है.
पाकिस्तान नौसेना के कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआइआर ज्ञात हो कि गुजरात के तटीय इलाके में पिछले शनिवार को फायरिंग में महाराष्ट्र के एक मछुआरे की हत्या हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के 10 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि गुजरात के तटीय इलाके में मछली पकडऩे वाली एक भारतीय नाव पर पीएमएसए ने फायरिंग की थी, जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. इस संबंध में पोरबंदर जिले के नवी बंदर पुलिस स्टेशन में रविवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई. दर्ज की गई एफआइआर के अनुसार, दस अज्ञात पीएमएसए कर्मियों पर शनिवार शाम लगभग चार बजे भारतीय मछली पकडऩे वाली नाव जलपरी में आग लगाने का आरोप है. इससे महाराष्ट्र के पालघर जिले के 32 वर्षीय मछुआरे श्रीधर रमेश चमरे की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मछुआरा 34 वर्षीय दिलीप सोलंकी जो दीव का रहने वाला था, गोलीबारी में घायल हो गया था. उसका गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा तटीय शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मछली पकडऩे वाली नाव पर चालक दल के सात सदस्य थे. वहीं मृत मछुआरे का शव रविवार को ओखा लाया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में प्लाटून कमांडर के बेटे की नृशंस हत्या..!
एमपी के रतलाम में जमीन के विवाद में पिता एवं दो पुत्रों की हत्या कर शव कुयें में फेंके
NCRB के आंकड़ों से खुलासा: 2020 में किसानों से ज्यादा कारोबारियों ने की आत्महत्या
जबलपुर में जुआंफड़ में रुपयों के विवाद पर युवक की नृशंस हत्या..!
Leave a Reply