रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में पिता और 8 व 13 साल के दो बेटों की हत्या कर शव पानी की मोटर के साथ रस्सी से बांधकर कुएं में फेंक दिए गए. मामला जिले के सैलाना के देवरुंडा गांव का है. तीनों के शव सोमवार सुबह देवरुंडा-आडवानिया मार्ग पर एक कुएं में मिले. शुरुआती जांच में हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार लक्ष्मण भाभर (35) का जमीन को लेकर काका के परिवार से विवाद चल रहा था. कुछ रोज पहले ही जमीन का बंटवारा हुआ है. दीपावली के पहले और रविवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. मृतक के परिजन ने हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं.
परिजनों ने बताया कि देर शाम लक्ष्मण भाभर, उसके बेटे पुष्कर (8) और विशाल (13) गायब हो गए थे. खोजबीन के बाद भी तीनों नहीं मिले तो रात 11 बजे पुलिस को सूचना दी गई. रात भर तीनों लापता रहे. सुबह तीनों के शव कुएं में मिले.
बताया जा रहा है कि कुछ रोज पहले ही परिवार में हुए जमीन के बंटवारे से दोनों पक्ष असंतुष्ट हैं. इसे लेकर चाचा और लक्ष्मण के परिवार के बीच विवाद भी हुआ था. दूसरी ओर लक्ष्मण का पड़ोसियों से भी कुएं के पानी को लेकर विवाद चल रहा था. इस एंगल से भी जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा: जबलपुर के मटर को मिलेगी अंतर्रराष्ट्रीय पहचान
एमपी के जबलपुर में चौक समारोह में आये युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
एमपी के जबलपुर में चौक समारोह में आये युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
Leave a Reply