नई दिल्ली. भारतीय रेलवे अगले महीने से छह जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने की योजना बना रही है. पश्चिम रेलवे की नवीनतम घोषणा के अनुसार, उसने सर्दियों के मौसम में परिचालन कारणों से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच छह जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट करने की घोषणा की है. वेस्टर्न रेलवे ने बांद्रा, अहमदाबाद, वलसाद, उज्जैन से आने या वहां जाने वाली 12 ट्रेनों को 1 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक रद्द करने की घोषणा की है.
>> ट्रेन नंबर 05068 : बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन, 3 दिसंबर से 25 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 05067 : गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 09017 : बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार, वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 09018 : हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 09403 : अहमदाबाद-सुल्तानपुर, वीकली स्पेशल ट्रेन, 7 दिसंबर से 22 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 09404 : सुल्तानपुर-अहमदाबाद, वीकली स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 09407 : अहमदाबाद- वाराणसी, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 09408 : वाराणसी-अहमदाबाद, वीकली स्पेशल ट्रेन, 4 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 09111 : वलसाद-हरिद्वार, वीकली स्पेशल ट्रेन, 7 दिसंबर से 22 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 09112 : हरिद्वार-वलसाल, वीकली स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 के बीच रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 04309 : उज्जैन-देहरादून, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन नंबर 04310 : देहरादून-उज्जैन वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.
इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच संचालित ट्रेनों में अस्थाई को मद्देनजर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुएच जोड़े जाएंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की गई है. साथ ही जयपुर-गोमती नगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन को एलएचबी रैक से संचालित करने का फैसला किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम अशोक गहलोत का दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल विस्तार की फिर सुगबुगाहट
दिल्ली में बढ़ी मजदूरी, एक अक्टूबर से 16 हजार रुपये होगा न्यूनतम वेतन
कानपुर में पकड़े गए 250 मच्छर, जांच के लिए स्पेशल ट्रेन से भेजे गए दिल्ली
पटाखों के बाद पराली ने बिगाड़ी दिल्ली की सेहत, आज भी दम घोंटू है हवा, ओवरऑल AQI 432
बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहे 12 विदेशी गिरफ्तार, अवैध विदेशियों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस
Leave a Reply