किताबें पढ़ने-पढ़ाने वालों का बड़ा उत्सव 8वां कलिंग साहित्य महोत्सव 10 दिसंबर से भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा. इस बार का महोत्सव की थीम इंडिया एट 75 : कॉमेमोरेटिंग द रिपब्लिक ऑफ लेटर्स होगी और इस महोत्सव में 300 से ज्यादा लेखक, कवि, कलाकार और अन्य वक्ता भी शामिल होंगे.
कलिंग साहित्य महोत्सव के संस्थापक रश्मि रंजन परिदा ने बताया कि कलिंग लिटरेरी फेस्टिवल में साहित्यकारों, कलाकारों, पाठकों और अन्य लोगों को कई नए अनुभव मिलेंगे. समारोह के दौरान राम कथा, कविता पाठ, लघु कहानी, गीत पर सत्र भी होंगे. इस महोत्सव के दौरान कलिंग बुक अवॉर्ड्स भी प्रदान किए जाएंगे.
‘कलिंग साहित्य महोत्सव’ (केएलएफ) के साथ ही छठे ‘कलिंग कला महोत्सव’ का भी आयोजन किया जाएगा. महोत्सव का आयोजन भुवनेश्वर के स्वोस्ती प्रीमियम होटल में किया जाएगा.
इस बार महोत्सव में देश और दुनिया के जाने-माने लेखक और कलाकार शामिल हो रहे हैं. इनमें संदीप बामजई, अरुण कमल, अलका सरावगी, ममता कालिया, अरुणव सिन्हा, प्रतिभा रे, हलधर नाग, नमिता गोखले, मालाश्री लाल, गोपालकृष्ण गांधी, दिव्या दत्ता, अमर पटनायक, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलजार, शिरीष खरे, यतींद्र मिश्रा, रशीद किदवई, रुचिरा चौधरी, रंजीत राय, प्रो. प्रभाकर सिंह, कावेरी बामजई, अमेय प्रभु, साईं स्वरूपा अय्यर, विक्रम संपत, अतुल ठाकुर, अनिंदिता घोष, मीना के. अय्यर, पूजा चंगोईवाला, अनु चौधरी, देबासिस सामंत्रे, रंजन मल्लिक, रोहित सुपकर, शिबानी सिब्बल, युगल जोशी और नेहा सिन्हा शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020: विभिन्न भाषाओं के 23 युवा साहित्यकार सम्मानित
लखनऊ पुस्तक मेला: जुटेंगे पाठक और साहित्यकार, प्रकाशकों में काफी उत्साह
Leave a Reply