नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने बुधवार को कई बड़े फैसले लिए है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर यानी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने का फैसला किया गया है. जनजातीय गौरव दिवस 15 से 22 नवंबर तक एक हफ्ते तक मनाया जाएगा.
अनुराग ठाकुर ने कहा, भारतीय इतिहास और संस्कृति में जनजातियों के विशेष स्थान और योगदान को सम्मानित करने व आने वाले पीढिय़ों को इस सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय गौरव के संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है.
सांसद निधि के जारी होंगे 5 करोड़ रुपए
वहीं 2 साल के लिए सांसद निधि को कोविड से लड़ाई के लिए 2020-2021 और 2021-2022 रिलीज नहीं करने के फैसले में थोड़ा परिवर्तन करते हुए 2021 के शेष अवधि के लिए 2-2 करोड़ आवंटित की गई है. वहीं 2022 से अगले 3 साल तक पूरा 5 करोड़ रुपया सांसद निधि का रिलीज होगा.
40 लाख श्रमिकों को होगा लाभ
वहीं जूट के लिए साल 2021-2022 के अनुमोदित आरक्षित मानदेय तय किया गया है. घरेलू उद्योग की रक्षा की जाएगी. जुट मिलों और 4 लाख कृषक और 40 लाख श्रमिकों को लाभ होगा. भारत सरकार हरेक साल 8000 करोड़ जूट बैग खरीदती है.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि इथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के तहत 2021-2022 में 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 2025 तक 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे गन्ना किसानों और चीनी मिल मालिकों को फायदा होगा. 2020-21 तक फीसदी ब्लेंडिंग पूरा हो चुका है. जल्दी 10 ब्लेंडिंग तक हम पहुंच जाएंगे. उन्होंने आगे कहा, अब सेकेंड जेनरेशन इथेनॉल प्रोडक्शन में एंट्री किया की जा रही है. सुगर मोलसिस के अलावा, राइस ब्रान और मेज का भी उपयोग किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम अशोक गहलोत का दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल विस्तार की फिर सुगबुगाहट
सीएम अशोक गहलोत का दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल विस्तार की फिर सुगबुगाहट
दिल्ली में बढ़ी मजदूरी, एक अक्टूबर से 16 हजार रुपये होगा न्यूनतम वेतन
कानपुर में पकड़े गए 250 मच्छर, जांच के लिए स्पेशल ट्रेन से भेजे गए दिल्ली
पटाखों के बाद पराली ने बिगाड़ी दिल्ली की सेहत, आज भी दम घोंटू है हवा, ओवरऑल AQI 432
Leave a Reply