मुंबई. ऑनलाइन फार्मेसी मंच फार्मईजी के मालिकाना हक वाली कंपनी एपीआई होल्डिंग्स ने IPO (Api holding ipo) लाने की योजना बनाई है. आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 6,250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने शेयर बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं.
सेबी के पास जमा किए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार कंपनी कंपनी 1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के निजी प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. ऐसे में अगर आईपीओ से पहले प्लेसमेंट किया जाता है, तो इश्यू का साइज थोड़ा छोटा हो सकता है.
ये है कपंनी का प्लान
आईपीओ के जरिए कंपनी अपना कर्ज निपटाने का भी प्लान बना रही है. आईपीओ से जमा होने वाली राशि में से 1929 करोड़ रुपये तो कंपनी का बकाया कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. एपीआई होल्डिंग्स अग्रणी डिजिटल स्वास्थ्य सेवा मंच है. इसके निवेशकों में प्रोसस वेंचर्स (पूर्व में नैस्पर्स वेंचर्स), टीपीजी ग्रोथ, टेमासेक, सीडीपीक्यू, एलजीटी लाइटरॉक, ऐट रोड्स और थिंक इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं.
तमाम सुविधाएं देती है कंपनी
एपीआई होल्डिंग्स ने फार्मईजी और थायरोकेयर जैसी कंपनियों का अधिग्रहण किया हुआ है. इनके जरिए कंपनी रेडियोलॉजी टेस्ट, टेलीकंसल्टेशन और चिकित्सा उपकरणों-उत्पादनों की होम डिलीवरी तक की सेवा मुहैया कराती है.
1.5 अरब डॉलर है API Holdings की वैल्यू
API Holdings में पिछले माह Prosus Ventures और अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG Growth ने 35 करोड़ डॉलर निवेश की घोषणा की थी. इसके बाद API Holdings की वैल्यू 1.5 अरब डॉलर हो गई और यह यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली ऑनलाइन फार्मेसी बन गई. जिन स्टार्टअप्स/कंपनियों की वैल्यू 1 अरब डॉलर हो जाती है, उन्हें यूनिकॉर्न कहा जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खुल गया पेटीएम का आईपीओ, जानिये इश्यू से जुड़ी सभी अहम बातें
पेटीएम को मिली देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की मंजूरी, जानिए किसका टूटेगा रेकॉर्ड
एलआईसी के आईपीओ का काम बढ़ा आगे, सरकार ने प्रबंधन के लिए नियुक्त किए 10 मर्चेंट बैंकर
पेटीएम लाएगी 16600 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज
Leave a Reply