आईपीओ बाजार में तेजी जारी, 40 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, 20 दिन में 23 कंपनियों ने ठोंका ताल, जानें डिटेल्स

आईपीओ बाजार में तेजी जारी, 40 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, 20 दिन में 23 कंपनियों ने ठोंका ताल, जानें डिटेल्स

प्रेषित समय :17:05:23 PM / Sat, Aug 21st, 2021

मुंबई. शेयर बाजारों में आसमान छूते सेंसेक्स के बीच कंपनियों के बीच आईपीओ यानी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की होड़ सी लग गई है. अगस्त माह के 20 दिन में ही 23 कंपनियों ने आईपीओ की अनुमति के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

ये आईपीओ दस्तावेज बाजार से 40,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिये जमा कराये गये हैं. वहीं आठ कंपनियां पहले से ही बाजार में उतरीं हुई हैं और 18,200 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएंगी. इनमें से कई कंपनियां स्टार्ट-अप क्षेत्र से हैं. इनमें वित्तीय प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स, ऑनलाइन ट्रैवल और सास वर्ग शामिल हैं.

40 से अधिक आईपीओ के जरिये जुटाए गए 70 हजार करोड़ रुपये

आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 40 से अधिक आईपीओ के जरिये 70,000 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं. कई आईपीओ के लिए 100 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुये. इसमें निवेशकों की रुचि और खासतौर से खुदरा निवेशकों की रुचि स्पष्ट नजर आती है. कई ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कि इस साल आईपीओ की संख्या 100 के पार जा सकती है. आईपीओ बाजार में गतिविधियां इस कदर बढ़ गई हैं कि देश के केन्द्रीय बैंक का ध्यान भी इस तरफ आकर्षित हुआ है. रिजर्व बैंक ने अपने नये बुलेटिन में कहा है कि वर्ष 2021 देश के लिए आईपीओ का वर्ष बन सकता है.

पीबी फिनटेक, एमक्योर फार्मा की तैयारी

इस महीने में आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल करने वाली कंपनियों में बीमा वितरक पॉलिसी बाजार की प्रवर्तक पीबी फिनटेक शामिल है जो 6,000 करोड़ रुपये के निर्गम के लिए सेबी की मंजूरी मांग रही है. पुणे की एमक्योर फार्मा भी शामिल है जो 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार में उतरना चाह रही है.

अडानी ग्रुप की कंपनी 4500 करोड़ जुटाने की फिराक में

अडानी समूह की एफएमसीजी शाखा अडानी विल्मर ने 4,500 करोड़ रुपये और मुंबई की ऑनलाइन फैशन और परिधान ब्रांड नायका की नियंत्रक कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स ने 4,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक से मंजूरी मांगी है. इस सूची में गुरुग्राम की ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जो ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग फर्म इक्जिगो की प्रवर्तक है. कंपनी आईपीओ से 1,800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

कई अन्य कंपनियों ने भी कस ली है कमर

सूची में रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज का भी नाम है जो 1,500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाना चाहती है. नौएडा की रेटगेन आतिथ्य और ट्रैवल क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (सास) कंपनी है. इसके अलावा कोलकाता की तारसंस प्राडक्ट्स 1,500 करोड़, कोच्चि की पापुलर वहीकल्स एण्ड सविर्सेज 700 करोड़ रुपये, वीएलसीसी, सैप्पहायर फूड्स जैसी कई कंपनियां हैं जो आईपीओ लाना चाहती हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरूआत, लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

नए शिखर पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 55500 व निफ्टी 16550 के पार

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल

बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 124 अंक ऊपर

लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, 54500 अंकों के स्तर से नीचे सेंसेक्स

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स में आया 211 अंकों का उछाल

मामूली बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी

Leave a Reply