नई दिल्ली. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी को राज्यसभा का नया महासचिव नियुक्त किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी पीपीके रामाचार्युलु का स्थान लेंगे. राज्यसभा के महासचिव पद पर उनकी नियुक्ति को अभी तीन महीने भी नहीं हुए थे कि उन्हें हटा दिया गया है. नए महासचिव की नियुक्ति संसद के शीतकालीन सत्र के आरंभ होने के कुछ दिनों पूर्व की गई है. सत्र 29 नवंबर से आरंभ होने की उम्मीद है.
राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि सीबीडीटी के पूर्व अध्यक्ष मोदी उच्च सदन के नए महासचिव होंगे. उनके मुताबिक, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस संबंध में जारी एक आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. रामाचार्युलु को अब राज्यसभा सचिवालय में सलाहकार नियुक्त किया गया है. उन्हें सितंबर में राज्यसभा का महासचिव नियुक्त किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि उन्हें इस पद से क्यों हटाया गया, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि मोदी शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे. तीन महीने के भीतर रामाचार्युलु को हटाए जाने पर कांग्रेस नेता व राज्यसभा के सांसद जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुझे तनिक भी आश्चर्य नहीं हुआ. रामाचार्युलु एक पेशेवर, गैर-पक्षपाती और इस पद के लिए पूरी तरह योग्य थे. मोदी सरकार में यह तीनों ही गुण अभिशाप हैं.’
मोदी भारतीय राजस्व सेवा के 1982 के बैच के अधिकारी हैं. राज्यसभा के महासचिव, सचिवालय के प्रशासनिक प्रमुख तथा सभापति की ओर से और उनके नाम से संचालित सभी प्रशासनिक और अधिशासी कार्यों के समग्र प्रभारी होते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम अशोक गहलोत का दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल विस्तार की फिर सुगबुगाहट
दिल्ली में बढ़ी मजदूरी, एक अक्टूबर से 16 हजार रुपये होगा न्यूनतम वेतन
कानपुर में पकड़े गए 250 मच्छर, जांच के लिए स्पेशल ट्रेन से भेजे गए दिल्ली
पटाखों के बाद पराली ने बिगाड़ी दिल्ली की सेहत, आज भी दम घोंटू है हवा, ओवरऑल AQI 432
Leave a Reply