टी-20 विश्व कप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया को 173 का टारगेट, आखिरी 5 ओवर में बने 58 रन, विलियम्सन ने 85 रन बनाए

टी-20 विश्व कप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया को 173 का टारगेट, आखिरी 5 ओवर में बने 58 रन, विलियम्सन ने 85 रन बनाए

प्रेषित समय :21:20:13 PM / Sun, Nov 14th, 2021

दुबई. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर बनाया. केन विलियम्सन (85) टॉप स्कोरर रहे.

बहुत धीमी रही थी शुरुआत

टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए र्हृं की शुरुआत सधी हुई रही. पहले विकेट के लिए डेरिल मिचेल और मार्टिन गुप्टिल ने 23 गेंदों पर 28 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप को जोश हेजलवुड ने मिचेल (11) का विकेट लेकर तोड़ा. पहले विकेट के बाद कीवी पारी सुस्त नजर आई और 34 गेंदों के बाद टीम की ओर से पहला चौका देखने को मिला. एडम जम्पा ने मार्टिन गुप्टिल (28) का विकेट लेकर दूसरा विकेट चटकाया. दो विकेट खोने के बाद केन विलियम्सन ने रफ्तार पकड़ी और मैक्सवेल की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाते हुए 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 10 ओवर तक र्हृं का स्कोर 57/1 था.

विलियम्सन की कप्तानी पारी

16वें ओवर में विलियम्सन ने स्टार्क की पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए और तीसरी गेंद पर उनके बल्ले से शानदार छक्का देखने को मिला. केन यही नहीं रुके और आखिरी दो गेंदों पर भी चौके लगाए. कीवी कप्तान ने तेजी से रन बनाते हुए मैच में और टीम की धीमी पारी में जान फूंक दी. र्हृं का तीसरा विकेट हेजलवुड ने ग्लेन फिलिप्स (18) को आउट कर हासिल किया. दो गेंदों के बाद ही उन्होंने विलियम्सन (85) की पारी पर ब्रेक लगाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी: मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

टी-20 विश्व कप : भारत-पाकिस्तान मैच में विज्ञापन देना महंगा, 10 सेकेंड के लिए खर्च करने होंगे 25-30 लाख रुपये

टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड के सामने वेस्ट इंडीज पस्त, सिर्फ 55 रनों पर सिमटी, आदिल रशीद की घातक गेंदबाजी

टी-20 विश्व कप : बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में आपस में भिड़े खिलाड़ी, हाथापाई की बनी स्थिति

Leave a Reply