कुशीनगर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कुशीनगर में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. सपा का विजय रथ लेकर निकले अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अभी आजमगढ़ में JAM की परिभाषा बता गए हैं. बीजेपी के JAM का मतलब है J फॉर झूठ, A फॉर अहंकार और M फॉर महंगाई. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता. बीजेपी को अपने अहंकार और झूठ का जवाब देना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने जैम भेजा है हम बटर भेजेंगे.
प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने किसानों का भी मुद्दा उठाया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी उन कानूनों को लागू करना चाहती है जिससे खेती छीन जायेगी. इन कानूनों के खिलाफ कई किसानों की जान गई, लेकिन बीजेपी को कोई परवाह नहीं है. बीजेपी के मंत्री और उनके बेटे पर आरोप लगा. कोर्ट ने भी सरकार को दोषी बताया. बीजेपी को और मौका मिला तो संविधान को भी कुचल देंगे. सरकार ने महंगाई बढ़ाई है. सरकार कह रही थी निवेश आयेगा लेकिन कोई निवेश नहीं आया. सरकार ने प्रदेश को बर्बाद किया. जमीन पर विकास का कोई काम नहीं हुआ. सपा के कार्यों का फीता काट रहे हैं.
अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सपा के कार्यों का ही उद्घाटन कर रही है. यूपी में जिन भी बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन होने जा रहा है वो भी सपा की देन है, बस ठेकेदार बदल दिया. केंद्र सरकार एयरपोर्ट बेच रही है. कुशीनगर एयरपोर्ट भी सपा की ही देन है. उसे भी बेच देगी. हमें कोई पिछड़ा कहे, लेकिन हम विचार से आगे हैं. हम पिछड़े होकर भी विकास सोचते हैं और वो अगड़े होकर बैकवर्ड सोचते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि आज यूपी में ठोको राज चल रहा है. कस्टोडियल डेथ में यूपी सबसे आगे हैं. आज सेंसिटिव पुलिसिंग की जरूरत है. बाबा मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना आता नहीं तो स्मार्ट पुलिसिंग कैसे करेंगे?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अखिलेश यादव ने कुशीनगर में कहा - सपा सरकार बनी, तो तीनों कृषि कानून खत्म
पीएम मोदी ने कुशीनगर में किया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, 26 नवंबर से शुरू होगी उड़ान
यूपी के कुशीनगर में बारात से लौट रहे युवकों की कार पलटी, चार की मौत, एक घायल
Leave a Reply