विएना . ऑस्ट्रिया में लगभग 20 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज़ नहीं लगी है और अब जिन लोगों को कोरोना की पूरी डोज़ नहीं लगी है उनके लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है.
ऑस्ट्रिया में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए ये लॉकडाउन लगाया गया है. चांसलर एलेक्ज़ेंडर शैलेनबर्ग ने कहा कि हम इस क़दम को लेकर काफी गंभीर हैं और दुर्भाग्य की बात है लेकिन ऐसा करना ज़रूरी था.
जिन लोगों को वैक्सीन की पूरी डोज़ नहीं लगी है वे सिर्फ़ कुछ चुनिंदा वजहों से ही अपने घर से बाहर जा सकेंगे.
ऑस्ट्रिया की लगभग 65% आबादी को कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज़ दी जा चुकी है.
लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रिया में कोरोना के मामलों में तेज़ी आयी है. बीते सात दिनों में संक्रमण दर प्रति 100,000 लोगों पर 800 है, जो यूरोप के कई देशों की तुलना में काफी अधिक है.
यूरोप एक बार फिर से महामारी से सबसे अधिक प्रभावित इलाक़े के तौर पर सामने आ रहा है. यूरोप के कई देशों ने बढ़ते मामलों के तहत प्रतिबंध लगाए हैं और चेतावनी जारी की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ब्राजील के राष्ट्रपति नहीं लगवाएंगे वैक्सीन, कहा- मेरा इम्यून सिस्टम मजबूत
सरकार ने दी चेतावनी: वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग ही सामूहिक कार्यक्रमों में लें हिस्सा
अब व्हाट्सएप से भी बुक कर सकेंगे वैक्सीन का स्लॉट, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज लगवाने वालों में दिखा बेहतर असर- ICMR
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्री जल्द कर सकेंगे मुंबई लोकल का सफर
Leave a Reply