कंगना रनोट ने महात्मा गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, राष्ट्रपिता को बताया सत्ता का भूखा और चालाक

कंगना रनोट ने महात्मा गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, राष्ट्रपिता को बताया सत्ता का भूखा और चालाक

प्रेषित समय :11:31:04 AM / Wed, Nov 17th, 2021

साल 1947 में मिली भारत की आजादी को भीख बताने के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने विवादित बयान दिया है. इस बार उनके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर बोल बिगड़ गए हैं. कंगना रनोट ने महात्मा गांधी को सत्ता का भूखा और चालाक बताया है. यह बात अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कही है. कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं.

वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी रखती रहती हैं. कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक तीन पोस्ट लिखे है. एक पोस्ट में उन्होंने सालों पुराने अंग्रेजी अखबार की खबर को शेयर किया है. इस खबर के साथ कंगना रनोट ने कैप्शन में लिखा, 'या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या नेताजी के समर्थक. आप दोनों नहीं हो सकते. चुनें और फैसला करें.'

इसके बाद कंगना रनोट ने दो लंबे-चौड़े पोस्ट लिखे हैं, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. अभिनेत्री ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, 'स्वतंत्रता के लिए लड़ने वालों को उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया, जिनमें अपने ऊपर अत्याचार करने वालों से लड़ने की न तो हिम्मत थी न ही खून में उबाल था. यह सत्ता के भूखे और चालाक लोग थे. यह वही थे जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई आपके एक गाल पर थप्पड़ मारे तो उसके आगे दूसरा गाल कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी. इस तरह से आजादी नहीं सिर्फ भीख मिलती है. अपने हीरो समझदारी से चुनें.'

कंगना रनोट ने अपने दूसरे पोस्ट में महात्मा गांधी के फैसलों पर सवाल खड़े करते हुए आगे लिखा है कि गांधी ने भगत सिंह को फांसी दिलवाई. अभिनेत्री ने लिखा, 'गांधी ने कभी भगत सिंह और नेताजी का समर्थन नहीं किया था. कई सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए. इसलिए आपको चुनना है कि आप किसके समर्थन में हैं, क्योंकि उन सबको अपनी यादों में एक साथ रख लेना और हर साल उनकी जयंती पर याद कर लेना ही काफी नहीं है.'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नाबालिग से 400 लोगों ने किया रेप, पुलिसकर्मी भी शामिल, गर्भवती हुई पीड़ित

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, 4 जवान भी जख्मी

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 26 नक्सली मारे गए

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 26 नक्सली मारे गए

एमपी: बालाघाट में नक्सलियों ने दो गांव वालों की हत्या की, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 4 नक्सली ढेर

Leave a Reply