पीएम मोदी का सिडनी डायलॉग में संबोधन, कहा- टेक्नोलॉजी से भारत में हो रहे हैं 5 बड़े बदलाव

पीएम मोदी का सिडनी डायलॉग में संबोधन, कहा- टेक्नोलॉजी से भारत में हो रहे हैं 5 बड़े बदलाव

प्रेषित समय :11:16:22 AM / Thu, Nov 18th, 2021

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सिडनी संवाद’ को ‘भारत में प्रौद्योगिकी विकास तथा क्रांति’ विषय पर संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, शक्ति और नेतृत्व को नया आकार दे रहा है. इसने प्रगति और समृद्धि के अवसरों के एक नए युग की शुरुआत की है.

‘सिडनी संवाद’ 17 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. यह ‘ऑस्ट्रेलियन स्ट्रेटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ की एक पहल है. ‘सिडनी संवाद’ में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी मुख्य भाषण देंगे.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के लोगों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि आपने मुझे सिडनी डायलॉग के संबोधन के लिए आमंत्रित किया. मैं इसे हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उभरती डिजिटल दुनिया में भारत की केंद्रीय भूमिका की मान्यता के रूप में देखता हूं. डिजिटल युग हमारे चारों ओर सब कुछ बदल रहा है. इसने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से परिभाषित किया है. यह संप्रभुता, शासन, नैतिकता, कानून, अधिकारों और सुरक्षा पर नए सवाल उठा रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, शक्ति और नेतृत्व को नया आकार दे रहा है.’

सिडनी डायलॉग को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘समुद्री तल से लेकर साइबर और अंतरिक्ष तक हम विभिन्न खतरों में नए जोखिमों और संघर्षों के नए रूपों का भी सामना करते हैं. टेक पहले से ही वैश्विक प्रतिस्पर्धा का एक प्रमुख साधन बन गया है और भविष्य की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को आकार देने की कुंजी है. टेक और डेटा नए हथियार बन रहे हैं. लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत खुलापन है.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम अतीत की चुनौतियों को भविष्य में छलांग लगाने के अवसर में बदल रहे हैं. भारत में पांच महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं. हम दुनिया की सबसे व्यापक सार्वजनिक सूचना अवसंरचना का निर्माण कर रहे हैं. 1.3 बिलियन से अधिक भारतीयों की एक विशिष्ट डिजिटल पहचान है. हम 6 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की राह पर हैं. हमने दुनिया का सबसे कुशल पेमेंट इंफ्रा- UPI बनाया है. 80 करोड़ से ज्यादा भारतीय इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और 750 मिलियन लोगों के पास स्मार्टफोन हैं. हम प्रति व्यक्ति डेटा के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक हैं और सस्ता डेटा देने के मामले में हम दुनियाभर के देशों में से एक हैं. हम शासन, समावेश, सशक्तिकरण, कनेक्टिविटी, लाभ वितरण और कल्याण के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करके लोगों के जीवन को बदल रहे हैं.’

‘टेक्नोलॉजी से तेज वैक्सीनेशन हो पाया संभव’

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के वित्तीय समावेशन, बैंकिंग और डिजिटल भुगतान क्रांति के बारे में सभी ने सुना है. हाल ही में, हमने आरोग्य सेतु और CoWin का उपयोग करके भारत जैसे विशाल देश में टीकों की 1.1 बिलियन से अधिक खुराक देने के लिए तकनीक का उपयोग किया है. हम अपने अरबों से अधिक लोगों के लिए किफायती और सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन भी बना रहे हैं. हमारा ‘वन नेशन, वन कार्ड’ देश में कहीं भी अरबों श्रमिकों को लाभ पहुंचाएगा.’

भारत के पास तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको-सिस्टम’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्टार्ट-अप इको-सिस्टम है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा में समाधान प्रदान करते हुए हर कुछ हफ्तों में नए यूनिकॉर्न आ रहे हैं. भारत के उद्योग और सेवा क्षेत्र, यहां तक कि कृषि क्षेत्र भी बड़े पैमाने पर डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं. हम स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण, संसाधनों के रूपांतरण और जैव विविधता के संरक्षण के लिए डिजिटल तकनीक का भी उपयोग कर रहे हैं.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण: दिल्ली- एनसीआर में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रकों की एंट्री बैन

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं हुआ तो दिल्ली में कटेगा 10000 रुपए का चालान, पेट्रोल पंप पर 1600 वॉलेंटियर करेंगे जांच

दिल्ली में प्रदूषण पर SC ने केंद्र और राज्यों से कहा- वर्क फ्रॉम होम पर करें विचार, किसान न जलाएं पराली

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हम पूर्ण लॉकडाउन को तैयार

एनसीआर में पॉल्यूशन का कहर, दिल्ली के बाद फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में भी स्कूल बंद, सरकार का निर्णय

Leave a Reply