नई दिल्ली. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने फीचर्स में इजाफा किया है. ट्विटर यूजर्स को अब गलत एवं भ्रामक ट्वीट पर चेतावनी वाला ‘लेबल’ नजर आएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अधिक प्रभावी तथा कम भ्रामक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
इस चेतावनी लेबल पर कंपनी जुलाई से काम कर रही थी. 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले और बाद में चुनाव संबंधी गलत सूचना देने वाले लेबल को अपडेट कर उन्हें बनाया गया है. लोगों को झूठ फैलाने से रोकने के लिए पर्याप्त ना होने को लेकर उन लेबल की आलोचना की गई थी. इन नए चेतावनी लेबल को मंगलवार को दुनियाभर में जारी किया गया, जिसका लक्ष्य गलत जानकारियों की आसान पहचान सुनिश्चित करना है.
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लेबल यूजर्स के लिए मददगार हो सकते हैं, साथ ही वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कंटेंट मॉडरेशन के अधिक कठिन काम को आसान कर देंगे..यानी यह तय करना कि साजिश और झूठ फैलाने वाले पोस्ट, फोटो और वीडियो को हटाया जाए या नहीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Twitter का नया फीचर, आसानी से खोज सकेंगे किसी अकाउंट के पुराने ट्वीट
Yamaha XSR900 ने दी दस्तक, धांसू फीचर्स के संग आती है ये बाइक
Google Meet ने लॉन्च किया नया फीचर, पार्टिसिपेंट के ऑडियो-वीडियो अपनी मर्जी से बंद कर सकेगा होस्ट
वॉट्सऐप ने दिया नया फीचर, अब चैट बैकअप भी होगा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड
Leave a Reply