दिल्ली एयरपोर्ट पर 42 करोड़ का 85 KG सोना पकड़ा, चीनी नागरिक सहित 4 विदेशी गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर 42 करोड़ का 85 KG सोना पकड़ा, चीनी नागरिक सहित 4 विदेशी गिरफ्तार

प्रेषित समय :11:16:21 AM / Sat, Nov 20th, 2021

नई दिल्ली. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शुक्रवार को एक खुफिया अभियान कोडनेम "मोल्टेन मेटल" के तहत चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 85.535 किलोग्राम सोना बरामद किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये है. सोने की तस्करी में शामिल चारों विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है.

वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में एक चीन, एक ताइवान और दो दक्षिण कोरिया से हैं. छतरपुर और गुरुग्राम में कई किराए की संपत्तियों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान चार विदेशी नागरिक तस्करी कर लाए गए सोने को 'ईआई' लैमिनेट्स के रूप में परिवर्तित पाए गए.  

जानकारी के अनुसार, मशीनी कलपुर्जों के रूप में तस्करी कर लाए गए सोने को स्थानीय बाजार में बेचने से पहले पिघलाया जा रहा था और बिस्किट और बेलनाकार आकृतियों में ढाला जा रहा था.

उक्त खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में आयात कर लाई गई एक खेप की जांच की. जांच के दौरान, खेप में ट्रांसफॉर्मर के साथ लगे इलेक्ट्रोप्लेटिंग मशीन पाए गए. इन ट्रांसफॉर्मर के 'ईआई' लैमिनेट्स को निकल के साथ सोने की परत चढ़ा हुआ पाया गया, जो अनिवार्य रूप से सोने की पहचान छिपाने के लिए था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण: दिल्ली- एनसीआर में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रकों की एंट्री बैन

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं हुआ तो दिल्ली में कटेगा 10000 रुपए का चालान, पेट्रोल पंप पर 1600 वॉलेंटियर करेंगे जांच

दिल्ली में प्रदूषण पर SC ने केंद्र और राज्यों से कहा- वर्क फ्रॉम होम पर करें विचार, किसान न जलाएं पराली

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हम पूर्ण लॉकडाउन को तैयार

एनसीआर में पॉल्यूशन का कहर, दिल्ली के बाद फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में भी स्कूल बंद, सरकार का निर्णय

Leave a Reply