जयपुर. राजस्थान कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर चल रही बैठक समाप्त हो गई है. अब ये सारे मंत्री रविवार दोपहर 2 बजे कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर जमा होंगे.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को जयपुर पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि उनके जयपुर लौटने के बाद शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों पर बात की. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में कोई खेमेबाजी नहीं है और यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेषाधिकार है कि वह कैसे मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करते हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान कैबिनेट में राजनीतिक नियुक्तियां जल्द ही होंगी. मंत्री पद से अपने इस्तीफे पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, यह सच नहीं है कि मैं अपना इस्तीफा सौंपने से नाखुश हूं. मैं पहले भी अपना इस्तीफा देने की पेशकश कर चुका हूं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम अशोक गहलोत का दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल विस्तार की फिर सुगबुगाहट
सीएम अशोक गहलोत का दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल विस्तार की फिर सुगबुगाहट
अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलीं प्रियंका, गहलोत सरकार से मुआवजा दिलवाने का ऐलान
राजस्थान: अशोक गहलोत सरकार का यू-टर्न, वापस होगा बाल विवाह रजिस्ट्रेशन बिल
अशोक गहलोत एक बार फिर बने कांग्रेस के संकटमोचक, जी-23 नेताओं से सुलह में निभाई अहम भूमिका!
Leave a Reply