कोलकाता. कोलकाता में खेले जा रहे आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का स्कोर बनाया. कप्तान रोहित शर्मा (56) टॉप स्कोरर रहे.
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत जोरदार रही. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 38 गेंदों पर 69 रन जोड़े. यह जोड़ी कीवी टीम के लिए खतरनाक साबित हो रही थी, लेकिन मिचेल सेंटनर ने ईशान (29) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. चार गेंदों के बाद ही सेंटनर ने सूर्यकुमार यादव (0) का विकेट चटकाया. कप्तान सेंटनर यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में उन्होंने पिछले दोनों मैचों में विनिंग शॉट लगाने वाले ऋषभ पंत (4) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए 27 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. हालांकि, वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 56 रन बनाकर ईश सोढी की गेंद पर आउट हुए. र्हृं को 5वीं सफलता ट्रेंट बोल्ट ने वेंकटेश अय्यर (20) को आउट कर दिलाई. वेंकटेश के आउट होने के दो गेंदों के बाद ही एडम मिल्ने ने श्रेयस अय्यर (25) को आउट कर मैदान से बाहर भेजा. हर्षल पटेल (18) के स्कोर पर हिट-विकेट आउट हुए. अंतिन ओवर में दीपक चाहर ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए.
पावरप्ले तक भारत का स्कोर 69/0 था. सूर्यकुमार यादव पहली बार टी20 इंटरनेशनल में शून्य पर आउट हुए. रोहित शर्मा (56) टी20 इंटरनेशनल में उनका ये 26वां अर्धशतक रहा. दीपक चाहर ने 8 गेंदों पर नाबाद 21 रनों की पारी खेली. अंतिम 5 ओवर में भारत ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाए.
फिर सिक्सर किंग बने हिटमैन
पिछले मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के पूरे करने वाले. भारतीय टी-20 कप्तान रोहित शर्मा आज फिर से सिक्सर किंग बन गए हैं. मैच में 3 छक्के लगाने के साथ ही रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के पूरे किए. ये रिकॉर्ड बनाने वाले हिटमैन दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बने. रोहित से पहले मार्टिन गुप्टिल (161) का नाम आता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply