भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला: अब कोई भी किराये पर लेकर चला सकता है ट्रेन

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला: अब कोई भी किराये पर लेकर चला सकता है ट्रेन

प्रेषित समय :17:19:42 PM / Tue, Nov 23rd, 2021

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत कोई भी राज्य सरकार या कंपनी ट्रेन को किराए पर ले सकती है. इसके लिए स्टेक होल्डर्स के साथ रेल मंत्रालय  की चर्चा हो चुकी है. रेलवे इस सेवा के लिए न्यूनतम चार्ज लगाएगा. इस योजना के तहत 3333 कोच यानी 190 ट्रेनों को रेलवे ने चिन्हित किया है.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा की है. भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी. रेलवे के अनुसार लगभग 190 ट्रेनों को आवंटित किया गया है. रेलमंत्री ने कहा कि अच्छा रिस्पॉन्स मिलने इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

इन ट्रेनों का परिचालन पर्यटन स्थलों के लिए किया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन, रामायण ट्रेन से लोगों को भारतीय संस्कृति, हमारी विविधता एवं धरोहरों से परिचित होने का मौका मिलेगा. रेलवे आने वाले समय में गुरु कृपा और सफारी ट्रेन चलाने जा रही है.

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों के लिए आज से एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. इसमें Ac, नॉनऐसी, सभी तरह की ट्रेनों को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा रूट तय करने का अधिकार कंपनी को होगा. भारत गौरव ट्रेन का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी दोनों द्वारा किया जा सकता है. टूर ऑपरेटर द्वारा इन ट्रेनों का किराया (Rail Fare) तय किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड में नक्सलियो‍ं ने मचाया तांडव, रेलवे ट्रैक उड़ाया, कई ट्रेनें रद्द

एआईआरएफ की मांग पर बड़ा निर्णय: अब गार्ड ट्रेन मैनेजर के नाम से जाने जाएंगे, रेलवे बोर्ड ने मानी मांग

वेस्टर्न रेलवे की घोषणा: मुंबई की लोकल ट्रेन में अब सेकेंड क्लास टिकट पर एसी ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

भारतीय रेलवे में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन

AIRF की रेलवे बोर्ड के साथ PNM में रेल कर्मचारियों के उठे कई मुद्दे, यह मांगें हुई पूरी

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- बड़े लक्ष्यों पर काम कर रहा भारत

Leave a Reply