यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया. ये हादसा सिटी सेंटर एरिया में हुआ, जहां कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी.
बताया जा रहा है कि कबाड़ गोदाम के ऊपर बने कमरों में रह रहे श्रमिकों के परिवार आग की लपटों में घिर गए. कुछ ही पल में एक परिवार इसकी चपेट में आ गया. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी बाहर आ गए. इसकी सूचना दमकल को देने के साथ-साथ बचाव का प्रयास किया गया. कुछ परिवारों को बाहर निकाल लिया गया.
यमुनानगर दमकल विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कबाड़ की दुकान में आग लग गई है. हमने 2 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा. जब यहां आकर देखा तो आग काफी ज्यादा थी, तो 4 और गाड़ियां बुलाई गई.
प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर 4 लोगों के फंसने की सूचना मिली थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से 3 बच्चों को और 1 आदमी को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरियाणा में 11वीं और 12वीं के छात्रों को फ्री में दिए जाएंगे टैबलेट: सीएम खट्टर
हरियाणा के हिसार में शादी में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दूल्हे के दोस्त की मौत
राजकुमार राव-पत्रलेखा के रिसेप्शन में शामिल हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
ऑस्ट्रेलिया में छाई हरियाणा की नीरू समोता, नैचुरल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीते 3 गोल्ड
पंजाब: सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में पंजाबियों को मिलेगा आरक्षण, हरियाणा की तर्ज पर बनेगा कानून
Leave a Reply