मेलबर्न. नैचुरल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में एक बार फिर से हरियाणा के झज्जर गांव रहने वाली नीरू समोता ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. नीरू पिछले लंबे समय से ऑस्टेलिया में रह रही है और बाड़ी बिल्डिंग में समय-समय पर होने वाली प्रतियोगिता का हिस्सा अक्सर बनती रहती है.
हाल में ही ऑस्टेलिया में सम्पन्न हुई एक बॉड़ी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नीरू समोता ने अपनी मेहनत के बल पर 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए है.
उन्होंने हाल हीं में थीमवियर और 2 स्विमसूट कैटेगरीज में ये पदक जीते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की है, जिसकी वजह से ही वह यह उपलिब्धयां हासिल कर पाई हैं.
उन्होंने अपने कोच मनोज मुकुंदा को इसके लिए विशेष रूप से आभार जताते हुए उन्हें इसके लिए विशेष रूप से बधाई का पात्र बताया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अनोखा आइलैंड: शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक सारे काम करती हैं महिलायें
महिला कर्मी से छेड़छाड़ के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार
अधिकांश महिलाओं के हैंडबैग में टॉयलेट सीट से ज्यादा बैक्टीरिया -स्टडी
दोस्त को दहेज में 20 लाख मिले है, हमें भी चाहिए, प्रताड़ित महिला ने थाना पहुंची
Leave a Reply