मध्य रेलवे ने इन रेलवे स्टेशनों पर घटाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

मध्य रेलवे ने इन रेलवे स्टेशनों पर घटाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

प्रेषित समय :10:13:50 AM / Thu, Nov 25th, 2021

मुंबई. महाराष्ट्र में मध्य रेलवे ने कोविड प्रतिबंधों में ढील के तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत घटा दी है. यह कीमत पहले 50 रुपये थी जिसे अब 10 रुपये कर दिया गया है. यह बदलाव 25 नवंबर से लागू होंगे. मध्य रेलवे की अधिसूचना के अनुसार ‘कोविड -19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर सक्षम प्राधिकारी द्वारा CSMT, दादर,  LTT, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये से घटाकर से वापस 10 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.’

रेलवे की ओर से कहा गया कि ‘उपरोक्त के मद्देनजर, सभी संबंधित बुकिंग कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को बदलाव को स्वीकार करने और इसके अनुसार काम करने की सलाह दी जाती है.’

इसके साथ ही मध्य रेलवे ने कहा है कि कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके उपनगरीय ट्रेन के यात्री अब रेलवे की अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर एकल यात्रा और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऐप को राज्य सरकार की सार्वभौमिक पास प्रणाली से जोड़ा गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में ST के कर्मचारियों की हड़ताल हुई तेज, परिवहन मंत्री अनिल परब के घर पर फेंकी स्याही

महाराष्ट्र के बीड में नाबालिग से 6 महीने में 400 लोगों ने किया रेप, 3 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नाबालिग से 400 लोगों ने किया रेप, पुलिसकर्मी भी शामिल, गर्भवती हुई पीड़ित

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, 4 जवान भी जख्मी

Leave a Reply