नोएडा. ई-व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ही नहीं राज्य सरकारें भी लगातार कोशिशें कर रही हैं. मकसद है कि पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम हो और वायु प्रदूषण भी न फैले. इसी कोशिश में गौतम बुद्ध नगर में एक नई पहल शुरू की गई है. नोएडा में पहला स्क्रैप एंड रीसाइक्लिंग सुविधा केन्द्र शुरू किया गया है. इस केन्द्र की मदद से अब आप घर बैठे एक फोन कॉल पर अपने कबाड़ वाहन का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करा सकेंगे. आपका कबाड़ वाहन भी कंपनी के कर्मचारी घर आकर ले जाएंगे. इतना ही नहीं नया ई-व्हीकल खरीदते वक्त आपको सब्सिडी भी घर बैठे ही मिलेगी.
स्क्रैप एंड रीसाइक्लिंग सुविधा केन्द्र की शुरुआत नोएडा में हो चुकी है. मारुति कंपनी ने इसे शुरू किया है. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका उद्घाटन किया था. जानकारों की मानें तो कंपनी के टोल फ्री नंबर 18004193530 पर कॉल करके आपको बताना होगा कि मुझे अपना वाहन स्क्रैप कराना है. ईमेल की मदद से भी वाहन के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
आपके सूचना देने के फौरन बाद कंपनी के कर्मचारी आपके घर आ जाएंगे. वाहन के दस्तावेज और वाहन की कंडीशन देखकर कीमत बताएंगे. सौदा तय होने के बाद कर्मचारी वाहन को कंपनी में जाकर स्क्रैप में बदल देंगे. इसके बाद कंपनी की ओर से आपके वाहन से संबंधित एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. साथ ही आपके वाहन की कीमत आपके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाएगी.
स्क्रैप कंपनी का कहना है कि वाहन के स्क्रैप होते ही कंपनी की ओर से एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. इस सर्टिफिकेट को वाहन का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने के लिए आरटीओ की बेवसाइट पर अपलोड करना होगा. इसके आधार पर वाहन का रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाएगा. इतना ही नहीं इस सर्टिफिकेट को दिखाने के बाद नया ई-व्हीकल खरीदने पर छूट मिलेगी. नए वाहन के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन कराने में भी छूट मिलेगी.
आपके स्क्रैप वाहन की कीमत कंपनी बाजार में स्क्रैप के रेट को देखते हुए लगाएगी. जो रेट बाजार में चल रहा होगा वो रेट आपके वाहन का वजन करने के बाद आपको दे दिया जाएगा. पहले वाहन का वजन किया जाएगा. इसके बाद लोहा, एल्यूमिनियम कितना है इसका आकलन किया जाएगा. इतना ही नहीं टायर की हालत देखने के बाद स्क्रैप का भुगतान किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली मेट्रो की एक और उपलब्धि, पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस ट्रेन परिचालन की शुरुआत
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की PM मोदी ने रखी नींव, कहा- दिल्ली और पश्चिमी यूपी के लोगों को होगा फायदा
कंगना रनौत को दिल्ली विधानसभा के पैनल का समन, सिख समाज पर की थी टिप्पणी
Leave a Reply