नए कोरोना वैरिएंट के साइड इफेक्ट्स: सप्ताह के आखिरी दिन शेयर मार्केट में भारी गिरावट, बीएसई 1687 और निफ्टी 509 अंक लुढ़के

नए कोरोना वैरिएंट के साइड इफेक्ट्स: सप्ताह के आखिरी दिन शेयर मार्केट में भारी गिरावट, बीएसई 1687 और निफ्टी 509 अंक लुढ़के

प्रेषित समय :16:24:50 PM / Fri, Nov 26th, 2021

नई दिल्ली. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 1687.94 अंक या 2.87 प्रतिशत नीचे 57,107.15 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 509.80 अंक या 2.91 प्रतिशत गिरकर 17,026.45 पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार सुबह  सेंसेक्स 540.3 अंकों की गिरावट के साथ 58,254.79 पर खुला था. दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान इसमें 1,801.2 अंकों की गिरावट आई. दूसरी तरफ, निफ्टी 197.5 अंक नीचे 17,338.75 पर खुला था. ये दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान 550.55 अंक तक गिर गया.

गिरावट के तीन कारण

पहला कारण- नया कोविड वैरिएंट: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिला है. वैरिएंट के सामने आने के बाद भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश जारी किया है कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन कोरोना जांच की जाए.
दूसरा कारण-एफआईआई सेलिंग- एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर (एफपीआई) ने घरेलू स्टॉक्स में 2,300.65 करोड़ रुपए की बिकवाली की है. ये बिकवाली डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) की खरीदारी से ज्यादा है. बिकवाली ने निवेशकों के उत्साह को भी कम कर दिया है.
तीसरा कारण- एशियन मार्केट्स से कमजोर संकेत- सभी एशियन मार्केट में भी गिरावट का रुख है, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. स्त्रङ्ग निफ्टी, निक्केई, स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसेंग, ताइवान वेटेड, कोस्पी, शंघाई कंपोजिट सभी में 1-2त्न की गिरावट है.

बीएसई पर करीब 47 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

- बीएसई का मार्केट कैप 258 लाख करोड़ रुपए रहा.
- 3,415 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई. इसमें 1,069 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 2,242 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही.
- 237 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 34 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे.
- 398 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 179 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना के रूप अनेक: चेचक जितनी आसानी से फैल सकता है डेल्टा वैरिएंट, गंभीर बीमारी का बन सकता है कारण

दुनियाभर में बढ़ने लगे कोरोना के डेल्टा वैरिएंट केस, मौतों का भी आंकड़ा बढ़ा रहा

अमेरिका के CDC का दावा: सबसे खतरनाक है डेल्टा वैरिएंट, पूरी दुनिया को बरतनी होगी सावधानी

त्रिपुरा में 151 सैंपल्स की टेस्टिंग, आधे से ज्यादा में निकला डेल्टा प्लस वैरिएंट

एमपी में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, उज्जैन में संक्रमित महिला हुई शिकार

एमपी में डेल्टा वैरिएंट से पहली मौत, उज्जैन में संक्रमित महिला हुई शिकार

Leave a Reply